Header Ads

test

*सायबर सेल ग्वालियर ने दो माह में खोजे 85 लाख 91 हजार रूपये कीमत के 404 मोबाइल*

 ग्वालियर पुलिस की आमजन को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शानदार उपहार

ग्वालियर पुलिस ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आवेदकों को दिया उपहार, लौटाये उनके गुम मोबाइल, आवेदकों के चेहरों पर लौटी मुस्कान


ग्वालियर-18.08.2024 । *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)* को प्रतिदिन मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन प्राप्त हो रहे है। जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध/यातायात) श्री षियाज़ के.एम.(भापुसे)* को उक्त मोबाइ‌लों को सायबर सेल ग्वालियर की टीम से ट्रेस कराकर उनकी शीघ्र बरामदगी कराने हेतु निर्देशित किया गया ।



वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशांे के परिपालन में *एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे)* एवं *डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार* के मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी अपराध निरीक्षक श्री अजय सिंह पंवार* एवं *प्रभारी सायबर सेल उनि० श्रीमती रजनी सिंह रघुवंशी* द्वारा मोबाइल गुम होने संबंधी प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल की टीम को लगाया गया। सायबर सेल टीम द्वारा उक्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विभिन्न कम्पनियों के 404 मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया गया। सायबर सेल की टीम ने माह जून-जुलाई 2024 में लगभग 85 लाख 91 हजार रूपये कीमत के 404 मोबाइल बरामद किये जो कि एप्पल, ओप्पो, वनप्लस, सेमसंग, वीवो, पोको, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई आदि कंपनियों के है।


उक्त मोबाइलों को ग्वालियर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व सायबर सेल की टीम द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया। उक्त सभी मोबाइलों को ग्वालियर, मुरैना, गुना, भिण्ड, शिवपुरी, दतिया, भोपाल, दिल्ली, सूरत, जयपुर, बरेली, आगरा, आदि स्थानों से ट्रेस किया जाकर बरामद किये गये थे। जिनके मोबाइल गुम हुये थे उनमें गृहणी, विद्यार्थी, एनजीओ कर्मचारी, सब्जी बेचने वाला, व्यापारी, ड्रायवर, मजदूर, शिक्षक आदि मोबाइल धारक थे। 

भाई-बहन के रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मोबाइल वापस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई। सभी मोबाइल मालिकों द्वारा मोबाइलों के वापस मिलने पर पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सायबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।



कोई टिप्पणी नहीं