क्राइम ब्रांच ने 3.40 करोड़ रूपये के शेयर ठगी के दो आरोपियों को बैंगलुरू से किया गिरफ्तार
ग्वालियर 13.04.2024
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)* द्वारा ग्वालियर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को लंबित प्रकरणों के शीध्र निकाल कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये गये थे। इसी अनुक्रम में *अति0 पुलिस अधीक्षक (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री के.एम.षियाज़,(भापुसे)* द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को लंबित प्रकरणों के शीध्र निकाल कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में *एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे)* एवं *डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार* के कुशल मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी अपराध निरी0 अजय पंवार* नेे क्राइम ब्रांच की टीम को थाना क्राइम ब्रांच के अप0क्र0- 39/22 धारा 409,420 भादवि के प्रकरण के निकाल एवं उसमें लिप्त आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम नेे दौराने विवेचना पाया गया कि सननेस कैपिटल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एस.पी. श्रीशा एवं उनकी पत्नी पदमज्योति श्रीशा द्वारा फरियादी नरेन्द्र सिंह फालके की अनुमति के बिना आईटीसी के 79,500 शेयरों को छलपूर्वक एवं धोखाधड़ी से अवैध लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से तत्कालीन कीमत 01 करोड़ 65 लाख 36 हजार रूपये के शेयरों को बैच दिया जिनकी वर्तमान कीमत 3 करोड़ 40 लाख रूपये है। उक्त राशी को फरियादी नरेन्द्र सिंह फालके को प्रदाय नही किया गया।
जिस पर से उनि0 शिशिर तिवारी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम को विवेचना एवं गिरफ्तारी हेतु लगाया गया। जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि उक्त कम्पनी के मालिक एस.पी श्रीशा एवं उनकी पत्नी पदमज्योति श्रीशा श्रीशा है। उक्त सननेस कैपिटल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एवं उनकी पत्नी को पकड़ने हेतु बैंगलोर कर्नाटक रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.04.2024 को बैंगलोर कर्नाटक में सननेस कैपिटल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एसपी श्रीशा एवं उनकी पत्नी पदमज्योति श्रीशा को गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमांड पर ग्वालियर लाकर प्रकरण के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात हो कि आवेदक नरेन्द्र सिंह फालके ने एक शिकायती आवेदन पत्र दिया था कि उसके द्वारा आईटीसी कम्पनी के 79,500 शेयर थे। सुशील फायनेंस कंपनी के डीमैट अकाउंट से सननेस कैपिटल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड बैंगलोर के डीमैट अकाउंट में 79,500 शेयर ऑनलाईन ट्रांसफर किए थे। जो कि सननेस कैपिटल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड शेयर डीमेट खाते में दिनांक 16.04.2021 तक खाते में ही थे। उक्त दिनांक को शेयर 01 करोड 65 लाख 36 हजार रूपये की कीमत के थे। उसके बाद यह शेयर सननेस कैपिटल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के मेरे डीमैट अकाउंट में दिखना बंद हो गए थे। सननेस कैपिटल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को ईमेल के माध्यम से मेल कर जानना चाहा कि मेरे 79,500 शेयर क्यों नहीं दिख रहे हैं, परंतु सननैस कंपनी द्वारा कोई सही जानकारी नहीं दी गई। फिर मेरे द्वारा सीडीएसएल को मेल किया गया।
सीडीएसएल द्वारा मेल के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई कि आपके शेयर पवर ऑफ अटोर्नी के आधार पर सननेस कैपिटल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा डेविट किये गये है मेरे द्वारा कोई भी पावर ऑफ अटॉर्नी सननेस कैपिटल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को नहीं दी गई थी। मेरे डीमेट अकाउंट में आईटीसी कम्पनी के शेयर सननेस कैपिटल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड कपनी द्वारा खुर्द-बुर्द कर लिये गये और शेयर का कोई पैसा मुझे नहीं मिला है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना क्राइम ब्रांच में 39/22 धारा 409,420 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
सरहानीय भूमिका:-* थाना प्रभारी अपराध निरी0 अजय पंवार, उनि0 शिशिर तिवारी, आर0 नवीन, देवेश, देवव्रत तोमर, रणवीर शर्मा, सुमित शर्मा कपिल, जयनेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
Post a Comment