Header Ads

test

दीपक तोमर - ''चैम्पियन ऑफ चैन्‍ज'' अवार्ड से सम्‍मानित होंगें

ग्‍वालियर 24 जनवरी



विश्‍व में भारतीय कला एवं संस्‍कृति की पताका फहराने वाले उदभव के सचिव एवं चेतना मंच के अध्‍यक्ष श्री दीपक तोमर को नई दिल्‍ली में मेडिवेस फाउण्‍डेशन द्वारा आयोजित किये जाने वाले शिखर सम्‍मेलन में ''केन्‍द्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल एवं सांसद तथा भारतीय जनता पार्टी के सह-कोषाध्‍यक्ष नरेश बघेल ''चैम्पियन ऑफ चैन्‍ज'' अवार्ड से सम्‍मानित करेंगें। 

'उदभव' के अध्‍यक्ष डॉ. केशव पाण्‍डेय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार नई दिल्‍ली में 27 जनवरी को होटल ली मेरीडियन में मेडिवेस फाउण्‍डेशन द्वारा सामाजिक एवं स्‍वास्‍थ्‍य के सम्‍बंध में आयोजित ''एक दशक का भारत तथा अगले पांच वर्षों की सम्‍भावना'' विषय पर आयोजित शिखर सम्‍मेलन के अन्‍तर्गत दीपक तोमर को उनके द्वारा भारतीय संस्‍कृति एवं कलाओं को सहेजने, अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर उनकी प्रस्‍तुती तथा सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व और सामुदायिक सेवा के कार्य जो दूसरों के लिये प्रेरणा के रूप प्रतिबिंबित होते हैं ऐसे  कार्यों हेतु ''चैम्पियन ऑफ चैन्‍ज'' अवार्ड से सम्‍मानित किया जायेगा। *कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री श्री एस.पी. सिंह बघेल होंगें। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के    सह-कोषाध्‍यक्ष नरेश बंसल करेंगें। विशिष्‍ट अतिथि के रूप में पद्मभूषण डॉ. के.के. तलवार उपस्थित रहेंगें*। कार्यक्रम में विभिन्‍न क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट कार्यों के लिये देश के विभिन्‍न क्षेत्रों से चयनित 21 व्‍यक्तियों को सम्‍मानित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि दीपक तोमर के प्रयासों से 2500 से अधिक नवोदित कलाकार 45 देशों में भारतीय संस्‍कृति की छठा बिखेर चुके हैं। कलाकारों को निरंतर अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मंच प्रदान किये जा रहे है। नगर का प्रतिष्ठित ''चेतना मंच'' का दशहरा 19 वर्षों से इन्‍हीं के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाता है जिसमें 100 से अधिक नवोदित कलाकार प्रतिवर्ष  '' तुलसी के राम'' की भव्‍य प्रस्‍तुती हजारों दर्शकों की उपस्थिति में देते हैं।  

'उदभव' के उपाध्‍यक्ष सुरेन्‍द्र पाल सिंह कुशवाह, मनोज अग्रवाल, राजेन्‍द्र मुदगल, आलोक त्रिवेदी, प्रवीण शर्मा, राजीव शुक्‍ला चेतना मंच के बृजेश यादव, बृजकिशोर दीक्षित, बालकृष्‍ण शर्मा, पी.एस. कुशवाह, सुरेश वर्मा, मूलचन्‍द रसैनिया, जगदीश गुप्‍त, रामचरण रूचिर आदि ने दीपक तोमर को बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं