कोलारस पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी पुलिस ग्रस्त में
(ब्रजेश कुशवाह) कोलारस -
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंशसिंह भदौरिया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये जिले में अवैध हथियारों पर कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुये हुए जिसमें तार्रतम्य में एस.डी.ओ.पी कोलारस के मार्गदर्शन में आज दिनांकः- 18.09.2023 को दौराने कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काली शर्ट एवं नीले हल्के नीले रंग का जीन्स एवं सफेद रंग का जूता पहने हुये एक सफेद थैला में जिसमें अवैध हथियार है लिये खडा है जो अवैध हथियार विक्रेय करने की नियत से लाया है।
मुखबिर की सूचना पर से रवाना होकर ठाकुर बाबा मंदिर के पास रेल्वे पुलिया के नीचे जेल कालोनी कोलारस पहुंचे तो मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति दिखा तो पुलिस को देखकर भागा जिसे फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विवेक उर्फ टमटम श्रीवास्तव पुत्र स्व. लखनसिह श्रीवास्तव उम्र 21 साल निवासी ग्राम सरजापुर हाल संतफार्म रेल्वे स्टेशन रोड कोलारस का होना बताया जिसके कब्जे से एक थैला मिला जिसकी तलाशी ली, तलाशी लेने पर थैले में एक 32 बोर की पिस्टल एवं चार 315 बोर के देशी कट्टे व 32 बोर पिस्टल के दो जिंदा राउण्ड एवं 315 बोर के पाँच जिंदा राउण्ड मिले जिन्हें मौके पर समक्ष पंचान विधिवत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी का आपराधिक रिकार्ड:- अप0 क्रमांक क्र0
थाना कोलारस 194/2021 कोलारस 249/2022 कोलारस 448/2022 कोलारस 38/2023 कोलारस 263/2023 कोलारस 317/2023 323,504 भा.दं.वि. 341,323,294,506,34भा.दं.वि. धारा 323,147,148,149,294, 506 भा.दं.वि 3 (1)द, ध,3 (2) व्ही.ए एससी/एसटी एक्ट 307,323,324,147,148, 149,294 भा.दं.वि, 25/27 आर्म्स एक्ट 341,323,294,506,34 25(1-AA), 27 आर्म्स एक्ट सहायनीय कार्यवाहीः- निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, सउनि. रामसिंह भिलाला, सउनि. शत्रुघनसिंह भदौरिया, प्र. आर. 776 नीतू सिंह, प्र. आर. 829 विपिन भदौरिया, आर. 766 धर्मेन्द्र, आर. 364 ओमसिंह, आर. 291, राहुल परिहार, आर. 88 पुष्पेन्द्र रावत, आर.चा. 926 बलराम मोगिया की विशेष भूमिका रही।
Post a Comment