Header Ads

test

रामनगर के नागरिकों ने समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया

करैरा: ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, रामनगर अध्यक्ष धीरज रावत  म.प्र. जन अभियान परिषद् (योजना, आर्थिक, सांख्यिकीय विभाग म.प्र. शासन) विकास खण्ड नरवर जिला शिवपुरी ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आज नरवर विकास खंड के ग्राम रामनगर के आगमन पर  


जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिए, ज्ञापन में उन्होंने मांग की ग्राम में मच्छरों का बढ़ता प्रकोप के कारण दवा छिड़काव कराई जाए ,पानी की समस्या, बिजली समस्या के साथ - साथ उप स्वास्थ्य केंद्र की समस्या की चर्चा की। 


जिसमें धीरज रावत ने बताया कि शासन द्वारा नियुक्त ग्राम के लिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर(CHO )की नियुक्ति की गई है।लेकिन वह वर्तमान में अनुपस्थित रहती हैं। 


ग्रामवासी अपना उपचार गांव से 10 किलोमीटर दूर करैरा जाकर कराते हैं। 

मरीज को आवागमन में परेशानी होती है l जिस पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने उक्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। 


ग्राम के युवा धीरज हरनामसिंह रावत के साथ मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र गोपाल सिंह तोमर सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीण जन एवं उनके सदस्य मौजूद रहे।


1 टिप्पणी: