अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव ‘‘ उदभव उत्सव‘‘ का आयोजन 25 से 29 तक ग्वालियर में
ग्वालियर 26 सितम्बर
उदभव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के प्रतिष्ठित आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव ‘‘उदभव उत्सव‘‘ का आयोजन 25 से 29 अक्टूबर तक सिंधिया कन्या विद्यालय प्रांगण में होगा।
उदभव, सिंधिया कन्या विद्यालय तथा ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के इस संयुक्त आयोजन में विभिन्न देशों के कलाकारों के साथ देश के विभिन्न प्रांतो से आये नृत्य एवं संगीत कलाकार ग्वालियर की सरजमीं पर अपनी-अपनी संस्कृतियों की प्रस्तुतियों से वैश्विक एकता का संदेश देगें।
‘उदभव उदभव ‘ के सम्बंध में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उदभव के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं सिंधिया कन्या विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती निशी मिश्रा ने बताया
कि प्रदेश के सम्भवतः सबसे बड़े एवं देश के ख्याति प्राप्त इस आयोजन में इस वर्ष रशिया, बुल्गेरिया, मकेडोनिया, इस्टोनिया, मलेशिया, किर्गिस्तान, मैसेडोनिया और एस्टोनिया आदि देशों के दलों की सहमति प्राप्त हुई है। भारतीय दलों में दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान उ.प्र. एवं मध्यप्रदेश के अनेक दल शानदार प्रस्तुतियां देगें। कार्यक्रम का शुभारम्भ एक भव्य कार्निवाल के साथ होगा,
जिसमें सभी भारतीय एवं विदेशी दल जल विहार इटेलियन गार्डन से अपनी प्रस्तुतियां देते हुये बैजाताल के रास्ते से सिंधिया कन्या विद्यालय पहुँचेगें। जहाँ एक भव्य समारोह में ‘‘उदभव उत्सव 2023‘‘ का शुभारम्भ होगा। ज्ञात रहे की उदभव उत्सव में विगत वर्षों में फ्रांस, इटली, स्पेन, चीन, ईरान इजराइल, आस्ट्रिया, ताइवान, इजिप्ट, ग्रीस, स्लोवाकिया जैसे देशों के दलों ने ग्वालियर में अपनी-अपनी संस्कृतियों की शानदार प्रस्तुतियां दी हैं।
ग्रीनवुड स्कूल की चैयरपर्सन श्रीमती किरण भदौरया ने बताया कि हम सभी मिलकर ग्वालियर को सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक बड़ा केन्द्र बनाने की दिशाा में कार्य कर रहे हैं। जहाँ एक ओर विभिन्न देशों की टीमें उदभव उत्सव में आकर अपनी-अपनी संस्कृतियों की प्रस्तुति देती हैं, वहीं ‘‘उदभव उत्सव‘‘ के चयनित दलों को विदेशों में होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सवों मंे भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होता है।
उदभव उत्सव में समूह नृत्य, एकल नृत्य तथा बैण्ड (आर्केस्ट्रा) प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। समूह नृत्य प्रतियोगितायें शास्त्रीय, अर्धशास्त्रीय एवं लोक नृत्य केटेगरी में तथा एकल नृत्य प्रतियोगितायें शास्त्रीय एवं अर्धशास्त्रीय कटैगरीज में होंगी। बैण्ड (आर्केस्ट्रा) में समूह किसी भी विद्या में अपनी प्रस्तुति दे सकेंगे। इस वर्ष प्रवीण शर्मा एवं आलोक द्विवेदी को संयुक्त रूप से आयोजन सचिव नियुक्त किया गया है।
उदभव उत्सव के समापन अवसर पर 29 अक्टूबर को गाला नाइट में चयनित भारतीय दल एवं विदेशी दलों के मध्य इण्टरनेशनल चैम्पियनशिप के लिये मुकाबला होगा जिसमें विजेता का चयन अन्तर्राष्ट्रीय ज्यूरी करेगी।
उदभव उत्सव में भाग लेने के इच्छुक दल एवं एकल प्रतिभागी मोबाइल क्रमांक 8966066666 पर उदभव के सचिव दीपक तोमर से सम्पर्क कर 10 अक्टूबर तक अपनी प्रविष्टियां दे सकते है।
उदभव उत्सव में माय एफएम रेडियो पार्टनर तथा लोकनाद डिजिटल पार्टनर होंगे।
आज की पत्रकारवार्ता में डॉ. केशव पाण्डेय, श्रीमती निशी मिश्रा, श्रीमती किरण भदौरिया, शिशिर श्रीवास्तव (उपायुक्त नगर निगम, ग्वालियर), दीपक तोमर, सुरेन्द्रपाल सिंह कुशवाह, आलोक द्विवेदी, प्रवीण शर्मा, मनोज अग्रवाल, राजेन्द्र मुद्गल, डॉ. आदित्य भदौरिया, मोनू राणा, शरद यादव, साहिल खान, शुभम राणा, सुरेश वर्मा, अंकित राणा, आशु यादव, मनीष मौर्य, मूलचन्द रसैनिया, जगदीश गुप्त, रामचरण रूचिर, अक्षत तोमर, प्रदीप बिसारिया, आशीष सिंह, संतोष वशिष्ठ, राजेन्द्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
Post a Comment