चिकित्सक महासंघ ने लिया हड़ताल वापस लेने का फैसला
हाईकोर्ट के आदेश के बाद डाॅक्टर काम पर वापस लौटे
लोकतांत्रिक व्यवस्था में न्यायालय का आदेश सर्वोपरि: डा. मुकेश शर्मा
दतिया/: रमाकांत मिश्रा
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रदेश के समस्त चिकित्सक काम पर वापस लौट आए हैं । 3 मई को शाम को हाईकोर्ट के आदेश के बाद चिकित्सक महासंघ के अधिकारियों ने आपात बैठक बुलाई जिसमें काम पर वापस लौटने का निर्णय लिया गया है । चिकित्सकों के इस निर्णय से आमजन और प्रशासन ने राहत की सांस ली है ।
इससे पूर्व तीन मई को सुबह आठ बजे से प्रदेश के समस्त चिकित्सक पूर्ण कार्य बंद आंदोलन पर चले गए थे । जिसके तहत ओपीडी, पोस्ट मार्टम, आपरेशन एवं समस्त प्रशासकीय एवं अकादमिक कार्य ठप्प हो गए थे ।
चिकित्सक महासंघ के बैनर तले प्रदेश के समस्त चिकित्सक DACP एवं प्रशासनिक हस्तक्षेप जैसे मुद्दों को लेकर पिछले पांच माह से आंदोलनरत थे ।
हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन में सभी चिकित्सक काम पर वापस लौट आए हैं । आगे चिकित्सक महासंघ के निर्देशों के अनुरूप अपनी मांगों को लेकर आगे बढेंगे - डॉ मनोहर भाटिया
हाईकोर्ट के आदेश के बाद सभी चिकित्सक अपने कार्य स्थल पर उपस्थित हो गए हैं । सरकार से उम्मीद है कि हमारी मांगों के संबंध में आदेश शीघ्र जारी होंगे- डॉ अमिता शर्मा
Post a Comment