हिन्दूउत्सव समिति दिनारा के द्वारा निकाली गई रामनवमी के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा
जगह जगह हुआ हिन्दूउत्सव समिति दिनारा के द्वारा निकाली गई रामनवमी के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा
जगह जगह हुआ स्वागत श्रीरामनवमी की भव्य शोभायात्रा का दिनारा में
दिनांक:- 30 मार्च (गुरुवार) को शाम 05:00बजे से
संतोष सावला(दिनारा)
शीतला माता मंदिर दिनारा से शोभायात्रा प्रारम्भ हुई यह यात्रा नगर के डाक बंगला चौराहा से होती हुई मेन बाजार से राधा कृष्ण मंदिर से निकल कर क्रष्णा चौराहा से घूमते हुए पुनः शीतला माता मंदिर पर आकर इस यात्रा का समापन हुआ*_*सभी नगर वासियों ने बढ़चढ़ के शोभयात्रा में समलित हुए यात्रियों पर पुष्प वर्षा की और श्रीरामनवमी पर प्रभु श्रीराम जी के दर्शन कर द्वार -द्वार पर पुष्पवर्षा हुई एवं दीप प्रज्वलित कर आरती उतारी।
डीजे, बाजे ,के साथ श्रीराम जी का द्वार द्वार पर पुष्प वर्षा एवं पूजन आरती कर श्रीराम जी का नगर वासियों ने आशीर्वाद लिया और प्रसाद वितरण किया गया* *इस यात्रा में सभी वर्गो के द्वारा सहभागिता दर्ज की गई विशेष रूप से युवाओं में ज्यादा उत्साह रहा हाथों में भगवा ध्वज और जुवां पर जय श्री राम के नारे लगाते हुए युवा जोश में नज़र आए वहीं बग्गी में राम दरवार के भी अद्भुत दर्शन हुए और साथ चल रहे घोड़ों ने भी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया इस अवसर पर हिन्दू उत्सव समिति के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे*। श्रीरामनवमी की भव्य शोभायात्रा का दिनारा में*
*दिनांक* 30 *मार्च (गुरुवार) को* *शाम 05:00बजे से*
*शीतला माता मंदिर दिनारा से शोभायात्रा प्रारम्भ हुई यह यात्रा नगर के डाक बंगला चौराहा से होती हुई मेन बाजार से राधा कृष्ण मंदिर से निकल कर क्रष्णा चौराहा से घूमते हुए पुनः शीतला माता मंदिर पर आकर इस यात्रा का समापन हुआ*_*सभी नगर वासियों ने बढ़चढ़ के शोभयात्रा में समलित हुए यात्रियों पर पुष्प वर्षा की और श्रीरामनवमी पर प्रभु श्रीराम जी के दर्शन कर द्वार -द्वार पर पुष्पवर्षा हुई एवं दीप प्रज्वलित कर आरती उतारी*_ *डीजे, बाजे ,के साथ श्रीराम जी का द्वार द्वार पर पुष्प वर्षा एवं पूजन आरती कर श्रीराम जी का नगर वासियों ने आशीर्वाद लिया और प्रसाद वितरण किया गया* *इस यात्रा में सभी वर्गो के द्वारा सहभागिता दर्ज की गई विशेष रूप से युवाओं में ज्यादा उत्साह रहा हाथों में भगवा ध्वज और जुवां पर जय श्री राम के नारे लगाते हुए युवा जोश में नज़र आए वहीं बग्गी में राम दरवार के भी अद्भुत दर्शन हुए और साथ चल रहे घोड़ों ने भी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया इस अवसर पर हिन्दू उत्सव समिति के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे*।
Post a Comment