केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया था प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री वैष्णव से आग्रह
मोदी सरकार की अंचल को बड़ी सौगात
ग्वालियर में होगा वंदे भारत का ठहराव
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया था प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री वैष्णव से आग्रह
ग्वालियर:-
मध्य प्रदेश की पहली स्वदेशी तकनीक से बनी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत ग्वालियर में भी रुकेगी। केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार की बड़ी सौगात बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताया है।
एक अप्रैल को रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू हो रही है। पश्चिम मध्य रेलवे जोन ने इसका जो पहले शेड्यूल जारी किया था उसमें भोपाल से नई दिल्ली के बीच केवल आगरा में ही ठहराव (स्टॉपेज) रखा गया था।
ग्वालियर में स्टॉपेज न होने से अंचल के लोगों को निराशा हाथ लगी थी। तब लोगों ने सिंधिया से इस ट्रेन के स्टॉपेज के लिए पुरजोर मांग की थी।
नागरिक विमानन मंत्री सिंधिया ने लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए रेल मंत्री वैष्णव को पत्र लिखकर फोन पर भी चर्चा की थी और ट्रेन के स्टॉपेज का आग्रह किया था।
रेल मंत्री ने सिंधिया की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनकी माँग पर ग्वालियर में वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज रखा है। जिसे रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। पश्चिम मध्य रेलवे भी संशोधित शेड्यूल जारी कर इसकी विधिवत घोषणा करेगा। ट्रेन को ग्वालियर के साथ ही झांसी में भी स्टॉपेज मिला है।
ग्वालियर के नागरिकों ने सिंधिया की इस सार्थक पहल का स्वागत किया है।
Post a Comment