Header Ads

test

महाशिवरात्रि के महापर्व पर दिनारा कस्बा रंगा शिव के रंग में

दिनारा:-संतोष सांवला 


महाशिवरात्रि के महापर्व के उपलक्ष में दिनारा कस्बे के प्रमुख शिव मंदिरों के साथ सभी मंदिरों में लगा रहा भक्तों का ताता दिनारा में प्रमुख रूप से गुप्तेश्वर महादेव सिद्धेश्वर महादेव वनखंडेश्वर महादेव और पुराने थाने के पास महाकाल धाम थानेश्वर महादेव है इन सभी मंदिरों के साथ-साथ दिनारा की अधिष्ठात्री देवी जगदंबा माता रानी के दरबार में भक्तों की भीड़ देखने को मिली 


इसके अलावा आज पूरा दिनारा दिनभर शिव के रंग में रंगा रहा सबसे पहली दिनारा में स्थित दक्ष प्रजापति ब्रह्मकुमारी आश्रम के द्वारा शिव दर्शन यात्रा निकाली गई जिसमें ब्रह्मकुमारी आश्रम के भैया हाथों में झंडा और बहनें सिर पर कलश लेकर बग्गी में शिव और पार्वती के स्वरूप में बच्चों को  शिव पार्वती के स्वरूप का प्रतीक बनाकर पूरे दिन में निकाली गई इसके बाद योगी समाज के द्वारा भोलेनाथ की बारात पुराने दिनारा से डाकबंगला तक निकाली गई 


इसमें भोलेनाथ भूत भावन महादेव शिव शंकर नंदी पर विराज कर पूरे दिनारा कस्बे में अपने संगी साथियों और बारातियों के साथ निकले जिनका समापन डाक बंगला में परमानंद योगी भजन गायक  के शुरों के साथ हुआ इसी कड़ी में महाकाल सरकार का प्राचीन दरबार बनखंडेस्वर धाम  त्यागी आश्रम पर भी भक्तों का तांता लगा रहा 


इसके अलावा चंदावरा और दिनारा के बीच पहाड़ी पर स्थित सिद्धेश्वर महादेव का बार्षिक  शिवरात्रि महोत्सव जो 2 दिन तक चलेगा प्रारंभ हुआ  ऊपर पहाड़ी पर दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा जिसमें आज वहां पर फाग का गायन होगा कल 19 तारीख को अखंड गोट और दिन में कुश्ती का आयोजन होगा इस दौरान दिनारा में पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं थाना प्रभारी रामराजा तिवारी के नेतृत्व में चाक चौबंद नज़र आईं सभी मंदिरों के साथ-साथ और यात्राओं के दौरान भी पुलिस प्रशासन व्यवस्थाएं बनाता नज़र आया।

कोई टिप्पणी नहीं