Header Ads

test

देश में पहली बार पांच दिवसीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन ग्वालियर में होगा

 ग्वालियर:-


देशभर से 5000 युवक, युवतियों का रिश्तों के लिए पंजीयन होगा,    सम्मेलन 30,31, मार्च एवं 1,2,3अप्रेल को फूलबाग में होगा,   आज मेघा अग्रवाल नागपुर निखिल मंगल ग्वालियर,उमेश बंसल दिव्यांग के पंजीयन का शुभारंभ हुआ, ग्वालियर, अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा ग्वालियर में पांच दिवसीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का ऐतिहासिक कार्यक्रम 30 , 31 मार्च एवं 1,2,3 अप्रैल को ग्वालियर में होगा इस तरह पांच दिवसीय आयोजन देश में पहली बार अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा किया जा रहा है।



आज ग्वालियर में सिटी प्लाजा अग्रबंधुयोकी  एक बैठक आयोजित की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजेश ऐरन ने कहा कि यह पांच दिवसीय आयोजन फूलबाग मैदान में होगा देशभर से 5000  युवक युवतियों के पंजीयन किए जाएंगे युवतीयो का पंजीयन निशुल्क रहेगा,ओर दिव्यांग प्रत्याशियों का पंजीयन भी निशुल्क किया जायेगा,आज आज के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री नरेश सिंगल समाजसेवी एवं अनिल गर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती पदमा अग्रवाल श्रीमती रुचि अग्रवाल उपस्थिति थी, 

कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते हुए नरेश सिंगल जी ने कहा कि ग्वालियर में होने वाले पांच दिवसीय  परिचय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा रिश्तो को कराने में सभी महिलाओं को अपनी भूमिका निभानी होगी, श्रीमती बबीता अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री ने इस अवसर पर सभी महिलाओं को कार्यक्रम में युवक व्यक्तियों का परिचय ज्यादा से ज्यादा हो सके उसके लिए उनको मंच तक लाने में कार्य करना होगा  कार्यक्रम का संचालन मुकेश सिंघल जी ने किया,आज की मीटिंग में 200 कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर सभी ने एकमत से ग्वालियर के कार्यक्रम को शानदार बनाने के लिए अपनी सहमति प्रदान की मीटिंग में 

कमलेश बाबू मंगल और, ओमप्रकाश अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल अशोक गुप्ता आरसी बंसल एसके मित्तल प्रफुल्ल अग्रवाल सुभाष अग्रवाल गोपाल जैन, कविता मंगल निधि अग्रवाल संगीता अग्रवाल मोहिनी अग्रवाल मंजू अग्रवाल प्रीति बिंदल, मंजू जिंदल रिंकी मित्तल, कल्पना अग्रवाल मीरा अग्रवाल प्रतिभा मित्तल शामिल हुई।

कोई टिप्पणी नहीं