भिंड सांसद के सहयोग से भाजपा नेता रविसेन जैन ने सौंपा रेलवे के जी एम और भी आर एम को ज्ञापन
भिंड:-
भिंड दतिया की यशस्वी सांसद बहिन श्रीमती संध्या राय जी के प्रयास से माननीय रेल मंत्री जी से मिल कर व अन्य प्रयासों से माननीय बहिन जी ने भिंड को रेलवे से भिन्न भिन्न बड़े शहरों को जोड़ने का प्रयास किया।उन्ही के सहयोग के साथ आज
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रवीसेन जैन ने उत्तर मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर (GM) श्री सतीश कुमार जी इलाहाबाद व आशुतोष जी बी आर एम (BRM) झांसी को रेलवे की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें महत्वपूर्ण मांग इस प्रकार से है एक ट्रेन एम यू (पैसेंजर) चलाई जाए इटावा से ग्वालियर जो की दिन में ३ बार चलाई जाए जिसकी स्वीकृति मिल चुकी हे । भिंड रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज की स्वीकृत मिल चुकी हे उसका निर्माण कार्य शुरू किया जाए।भिंड रेलवे से भोपाल दिल्ली कोलकाता मुंबई के लिए नियमित संचालन किया जाए।
दतिया होकर जाने आने वाली ट्रेनों का सिद्ध क्षेत्र सोनागिरजी में स्टॉपेज दिया जाए झांसी इटावा चलने वाली लिंक एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर बाया इलाहाबाद एवम भोपाल तक बढ़ाया जाए जिससे कानपुर भोपाल के लिए भी कनेक्टिविटी होगी।चंबल एक्सप्रेस जो ग्वालियर से हावड़ा चलती है उसे भिंड से स्टार्ट किया जाए तो भिंड से हावड़ा की कनेक्टिविटी हो जायेगी।भिंड से बरौनी एक्सप्रेस को सप्ताह में 1 दिन की वजह प्रतिदिन चलाई जाए।ट्रेन नंबर २२१९९ व २२२०० सुशाशन एक्सप्रेस जो ग्वालियर से बलरामपुर जाती है उसे भिंड से प्रतिदिन करने से भिंड को दिल्ली से व अन्य स्टेशन से जोड़ा जा सकता है। ट्रेन no २२५४७,२२५४८ साबरमती एक्सप्रेस जो ग्वालियर से चलती है उसे भी भिंड से चलाई जाए।
यह ज्ञापन भिंड दतिया सांसद बहिन श्रीमती संध्या राय जी के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष रवी सेन जैन श्री केशव सिंह कुशवाह जी ,श्री राजेंद्र शर्मा राजे जी ,श्री तिवारी जी, श्री संजीव कांकर जी श्री राहुल जैन जी पार्षद वार्ड नंबर ५, श्री संजय जैन संजू जी जैन मेडिकल ,श्री नीरज जैन पुजारी जी, श्री विवेक मोदी जी, श्री बॉबी जैन नेता जी व अन्य भाईयो की उपस्थिति में दिया गया।
Post a Comment