Header Ads

test

जब मौके पर 54 लोगों का नामांतरण और 168 जाति प्रमाण-पत्र बने तो झूमे ग्रामीणजन

 खुशियों की दास्तां 

ग्वालियर 09 फरवरी 2023:- 


ग्वालियर जिले में विकास यात्रा के दौरान हो रहे नवाचारों से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। इसी कड़ी में भितरवार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मस्तुरा, रिछारीकलां व रिठौरीखुर्द ग्रामों में बी-1 का वाचन किया गया। साथ ही 54 लोगों के मौके पर ही नामांतरण किए गए। साथ ही 168 जाति प्रमाण-पत्र बनाए गए। इतना ही नहीं ग्रामीणों को खसरे की नि:शुल्क नकल भी वितरित की गई। 


कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह की पहल पर ग्वालियर जिले में ये नवाचार हो रहे हैं। भितरवार के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री सी बी प्रसाद एवं तहसीलदार श्रीमती शिवानी पाण्डेय ने कलेक्टर श्री सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में राजस्व अधिकारियों की टीम के साथ विकास यात्रा वाले गाँव में पहुँचकर अभियान बतौर नामांतरण किए। साथ ही जाति प्रमाण-पत्र भी बनाए। 

जब विकास यात्रा में ही नामांतरण आदेश मिला तो दयाराम, रामस्वरूप, सुनील सहित अन्य लाभान्वित किसान खुशी से झूम उठे और प्रदेश सरकार को जी भरकर अपनी दुआएँ दीं। 

कोई टिप्पणी नहीं