सुशासन सप्ताह "प्रशासन गांव की ओर" पडोरा और हातोद में लगा शिविर,
शिवपुरी, 20 दिसंबर 2022:-
अभी 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य सुशासन की ओर कदम बढ़ाना है। सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित करके गांव में ही ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को ग्रामपंचायत पडोरा और हातोद में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्या निराकरण के लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल भी पहुंचे। शिविर में जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक अधिकारियों के साथ पडोरा पहुंचे।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जनपद सीईओ और तहसीलदार से शिविर के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी। पडोरा के बाद अधिकारियों की टीम हातोद पहुंची। हातोद शिविर में सरपंच श्रवण आदिवासी भी मौजूद थे। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कर्नल ढिल्लन की समाधि पर माल्यार्पण किया। उसके उपरांत ग्रामीणजनों से चर्चा की। मौके पर उपस्थित जनपद सीईओ और राजस्व विभाग के अमले को निर्देश दिए।
Post a Comment