सीता सेंट्रल हाई स्कूल में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी/ मेला का भव्य आयोजन सम्पन्न.
बच्चों के हुनर को खूब सराहना मिली.
करैरा(शिवपुरी):-
सीता सेंट्रल कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के द्वारा कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी/ मेला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में करैरा के समाजसेवी भोगीलाल विलैया उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश बंधु उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सतीश श्रीवास्तव साहित्यकार,प्रमोद गुप्ता भारती साहित्यकार, डॉ राजेन्द्र गुप्ता साहित्यकार, सौरभ तिवारी,रमेश वाजपेयी साहित्यकार उपस्थित रहे.
अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजा तथा दीप प्रज्ज्वलित किया.
समस्त अतिथियों ने बच्चों के हुनर की प्रशंसा की.
विद्यालय संचालिका श्रीमती संध्या रानी बाजपेई एवं विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री रमेश चंद्र बाजपेई विद्यालय के प्राचार्य दीपाली वाजपेयी एवं विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर बलराम लोधी वरिष्ठ शिक्षक अशोक जोशी, भगवत स्वरूप श्रीवास्तव, अरविंद जाटव एवं विद्यालय के शिक्षक अभय श्रीवास्तव सौरभ परिहार दिनेश दुबे अनुपम परमार शिक्षिका रीना गुप्ता नीलम कुशवाहा अखिलेश दुबे निशा दुबे सहायक शिक्षक भीम सिंह बेस् हरिकिशन दुबे आदि शिक्षक उपस्थित रहे जिसका उद्देश्य बच्चों के अंदर विद्यमान कला, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संबंधी प्रतिभा को पहचानना, उसे निखारकर और अधिक प्रोत्साहित करना , प्रायोगिक शिक्षा एवं तकनीकी नवाचार को बच्चों में विकसित करना था।
प्रदर्शनी में विद्यालय के बच्चों के द्वारा गणित, जीव विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी, भौतिकी , रसायन विज्ञान , अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी , रोबोटिक्स , कृषि की आधुनिकतम तकनीकी, जैव विविधता , वन्यजीव संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण संबंधी आधुनिक तकनीक , रक्षा प्रौद्योगिकी , सिटी प्लानिंग नवाचार एवं स्मार्ट सिटी योजना, परिवहन एवं नवीकरणीय ऊर्जा संबंधी तकनीक सहित विभिन्न विषयों पर इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए गए।
इस कार्यक्रम से विद्यालय के बच्चों का न केवल सर्वांगीण विकास होगा बल्कि भविष्य में ये बच्चे वैज्ञानिक, इंजीनियर, डॉक्टर,आविष्कारक बन सकेंगे।
विद्यालय इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
अंत में आभार संचालक पवन वाजपेयी ने किया.
Post a Comment