Header Ads

test

अपनी मातृभूमि शिवपुरी को बनाना चाहती हैं ज्योतिषिय केंद्र (Astrology Hub ) - अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषिय आइकॉन (International Astro Icon ) सुश्री दिपाली तिवारी जी

शिवपुरी:-


मध्यप्रदेश के छोटे से शहर शिवपुरी में जन्मी भारत की युवा ज्योतिषचार्य सुश्री दिपाली तिवारी जी ने न सिर्फ अपनी मात्रभूमि भारत अपितु अपनी जन्मभूमि शिवपुरी के नाम को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलवाई है।


हाल ही में थाईलैंड देश में बैंकॉक शहर की धरती पर अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष एवं सनातन धर्म की संस्थाओं ने अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे विश्व विख्यात पंडित सुरेंद्र तिवारी जी मुख्य अतिथि थे जो कि यूरोप के हॉलैंड से हैं एवं नेपाल , अमेरिका , आदि कई देशों से ज्योतिष के क्षेत्र में महारथी एवं शोधकर्ता इस अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन में सम्मिलित हुए . यहाँ सुश्री दिपाली तिवारी जी को भारत से युवा ज्योतिषाचार्य मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया एवं इस सम्मलेन में सवसे युवा एवं सम्मलेन में एक मात्र कन्या होने के नाते कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान भी तिलक आदि दीपाली जी के द्वारा ही करवाया गया जो की बहुत बड़ी उपलब्धि है।


इस कार्यक्रम में ज्योतिषाचार्य दीपाली तिवारी ने सभी सम्माननीय गनो के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि - ज्योतिष को शास्त्र से अधिक ज्योतिषीय विज्ञान माने एवं इस हेतु कार्य करे , सुश्री डी दीपाली तिवारी सरकार से गुजारिश करती हैं कि ज्योतिष वेदों की ज्योति अर्थात आँखें हैं और वेद हमारी संस्कृति हैं अर्थात संस्कृति की रक्षा हेतु ज्योतिष को सरकारी संरक्षण देने पर कार्य किया जाना चाहिए . ज्योतिषाचार्य दिपाली तिवारी जी अपनी मातृभूमि शिवपुरी  को ज्योतिष का केंद्र (एस्ट्रोलॉजी हब ) बनना चाहती हैं 

क्योंकि वह खुद माँ धूमावती ज्योतिष अनुसन्धान एवं सेवा संस्थान की संस्था की की संस्थापिका हैं एवं कई सालो से ज्योतिष , तंत्र के क्षेत्र में शोध कार्य कर रही हैं . सुश्री दीपाली तिवारी अपने ऊपर माँ धूमावती का विशेष आशीर्वाद महसूस करती हैं अपनी सम्पूर्ण सफलता का श्रेय माँ धूमावती के चरणों में समर्पित करती हैं।

यहाँ दीपाली जी ने - 

▪︎अन्तराष्ट्रीय ज्योतिष आइकॉन 2022 

▪︎अन्तराष्ट्रीय टैरो कार्ड आइकॉन 2022 

▪︎अंतर्राष्ट्रीय सनातन धर्म परिषद् न्यास की आजीवन सदस्यता हासिल की .

इससे पहले देश की कई संस्थाओं द्वारा सुश्री दीपाली तिवारी जी को 20 से अधिक अवार्ड , सम्मान एवं मान्यताओं से सम्मानित किया जा चुकl है

कोई टिप्पणी नहीं