Header Ads

test

अनु विभाग करेरा के समस्त बीएलओ 2 से 3 प्रतिशत नाम अवश्य बढ़ाये: एसडीएम शुक्ला

करैर:- 


अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दिनेश शुक्ला ने आज तहसील सभागार में अनुविभाग करेरा के बूथ लेवल ऑफिसरो की बैठक बुलाकर मतदाता सूची शुद्धीकरण एवं नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने को लेकर बैठक आयोजित की। बैठक में जीरो से लेकर दस मतदाताओं तक नाम बढ़ाए जाने वाले बीएलओ को बुलाया गया, जिन्हें सख्त निर्देश दिए गए कि 18 वर्ष तक के सभी  नवीन मतदाताओं के नाम शीघ्र जोड़ें, जिन जिन बीएलओ द्वारा मतदाता सूची शुद्धीकरण एवं नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने में लापरवाही बरती जा रही है ऐसे बीएलओ को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। 


उन्होंने समस्त बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों की मतदान केंद्र बार  समीक्षा की एवं उनकी समस्याएं सुनकर मौके पर निराकरण भी किया गया। बैठक में , प्रोग्रामर योगेश कुशवाह, डीएलएमटी बीएलओ आनंद जैन सहित समस्त बीएलओ मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि तिथि 01.01.2023 के मान से फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं