Header Ads

test

साइबर क्राइम और औद्योगिक इकाईयो के स्टॉफ को ट्रेनिंग प्रोग्राम के करने के साथ GMA की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न।

ग्वालियर पॉटरीज को पुनः संचालित करने व युवा छात्रों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम के साथ उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत वर्क शॉप करेगा GMA


ग्वालियर:-

आज दिनाँक 20/08/2022 को ग्वालियर मैनेजमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी एवम कार्यकारिणी की बैठक ग्वालियर स्थित जे .बी मंघाराम फैक्ट्री में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के माननीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल जी द्वारा की गई। बैठक में मुख्य रूप से ग्वालियर शहर के विकास में सहायक बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें ग्वालियर पॉटरीज को किस रूप में पुनर्जीवित कर पुनः संचालन किया जा सकता है उसकी सभी सम्भावनाओं पर कार्य कर इस दिशा में कार्य किया जायेगा

वहीं उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित की जाएगी

वहीं औद्योगिक इकाईयो में कार्यरत कर्मचारियों के कौशल में वृद्धि और सुरक्षा के लिए बाहर से एक्सपर्ट को आमंत्रित कर प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किये जाने के साथ 


नए रोजगार का सृजन, उद्योग लगाने के हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, कौशल विकास, नई तकनीक पर कार्य करने और वर्तमान परिवेश में उद्योगों के सफल परिचालन के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से शहर के गणमान्य उद्योगपति एवम विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ उपस्थित रहे, जिसमे श्री खालिद रहमान कुर्रेशी, श्री सुनील श्रीवास्तव, डॉ मनोज पटवर्धन, इंजी. विवेक जैन, डॉ संदीपा मल्होत्रा, डॉ हरिओम सिंघल, श्री आर डी सिंघल,श्री राकेश श्रीवास्तव, श्री श्याम अग्रवाल, इंजी. मोहित वर्मा, श्री हेमंत राजौरिया उपस्थित रहे। बैठक के समापन पर डॉ मनोज पटवर्धन जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं