Header Ads

test

रिलाएबल सोसायटी द्वारा भाषण प्रतियोगिता संपन्न, प्रांजल यादव रहे विजेता

अनिल मल्हारे (हरदा)


रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी तथा बीएचआरसी ग्रुप के तत्वाधान में आयोजित भाषण प्रतियोगिता एवं परिचर्चा कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की व्यवस्था में एसडीएएम कॉलेज का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। चुनाव स्वच्छ या अस्वच्छ विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में चयनित 15 प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इसमें प्रथम पुरस्कार प्रांजल यादव, द्वितीय पुरस्कार एकता शर्मा तथा तृतीय पुरस्कार रिषिता गुप्ता ने प्राप्त किया। प्रथम विजेता को रु 10 हजार डॉ विशाल सिंह बघेल द्वारा, द्वितीय पुरस्कार रु 5000 सूर्या पालीवाल द्वारा तथा तृतीय पुरस्कार रुपए 3000 रीतेश साहू द्वारा प्रदान किया गया‌। 


संस्था द्वारा सभी विजेताओं, प्रतिभागियों, अतिथियों, निर्णायकों, पत्रकार गणों एवं सहयोगियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी बालकृष्ण शर्मा, शिक्षाविद संतोष शर्मा, एसडीएएम कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती श्वेता उपाध्याय, अधिवक्ता श्री विवेक शर्मा, डॉ पूनम सिंह राजपूत ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतिभागियों के अलावा वरिष्ठजनों, युवाओं एवं जनप्रतिनिधियों ने भी विषय पर अपनी बात रखते हुए चुनाव के बदलते स्वरूप पर चिंता जाहिर की तथा लोकतंत्र की रक्षा हेतु इसे बदलने के लिए सभी को एकजुट होकर संकल्प लेने की बात कही। वक्ताओं ने बघेल हॉस्पिटल एवं रिलाएबल सोसायटी के प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की। संस्था अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह बघेल ने स्वागत भाषण के साथ संस्था के संचालन में सहयोगी की भूमिका निभाने पर सभी का आभार माना। आपने विषय की आवश्यकता पर बल दिया तथा इसके प्रति जन जन को जागरूक करने के लिए लगातार कार्य करते रहने की बात कही। डॉ पूनमसिंह राजपूत ने रिलाएबल सोसायटी द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों को बताते हुए बघेल हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी। श्रीमती श्वेता उपाध्याय ने प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागी के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तार से समझाया। बालकृष्ण शर्मा ने भाषण के सभी बिंदुओं को विस्तार से बताते हुए संस्था के इस प्रयास की सराहना की तथा हर क्षण तन-मन-धन से सहयोग हेतु तत्पर रहने की बात कही। कार्यक्रम में कालेज संचालक तनवीर सर, डॉ आकांक्षा बघेल, डॉ नवोदित राठौर, छगनलाल रघुवंशी, शंकर पटेल, सत्यनारायण लौवंशी, तरवर सिंह राजपूत, ईश्वर विश्नोई, देशबंधु मराठा, विशाल राजपूत, संगीत दुबे, शिखा पालीवाल, कालेज स्टाफ एवं विद्यार्थी, रिलाएबल महिला शक्ति, युवा शक्ति, सीनियर सीटिजन ग्रुप तथा ग्रामीण टीम के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं