भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस आरटीसी ने मनाई एक शाम शहीदों के नाम
डीआईजी सहित अनेक कवियों ने गाये मोहम्मद रफी के गाने
करैरा:-
दिनांक 31.07.2022 को आरटीसी करेरा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा महान गायक मोहम्मद रफी एवं शहीद उधम सिंह को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई l इस अवसर पर आईटीबीपी के 4 जवानों उप निरीक्षक राम धीरज, हेड कांस्टेबल संगम त्रिपाठी, कॉन्स्टेबल रवि रंजन तथा कांस्टेबल जितेंद्र सिंह द्वारा मोहम्मद रफी साहब के गाने गाए गए l तीन स्थानीय गायकों सौरभ तिवारी , चंद्रभान एवं अजय राजपूत को भी आमंत्रित किया गया था जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को मंत्र मुक्त किया।
इस अवसर पर करेरा के जाने-माने कवि श्री प्रमोद भारती तथा करेरा की विभिन्न मीडिया हस्तियों ने शिरकत करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई l कार्यक्रम के आरंभ में महान गायक मोहम्मद रफी साहब पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई l आईटीबीपी के जवानों द्वारा शहीद उधम सिंह का चित्रण करते हुए एक नाटक प्रस्तुत किया गया l कार्यक्रम में डीआईजी सुरेंद्र खत्री ने भी मोहम्मद रफी का एक गाना गाया जिसको दर्श कौन है बहुत सराहा। आइटीबीपी के बच्चों मास्टर यक्ष डोगरा तथा मास्टर संदेश कांटे द्वारा शहीद उधम सिंह पर आधारित कविता प्रस्तुत की गई l अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
सुरेंद्र खत्री उपमहानिरीक्षक, आरटीसी करेरा ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी स्थानीय गायकों, आइटीबीपी सैनिकों तथा हिमवीर बच्चों की सराहना की l उनके द्वारा कार्यक्रम को अच्छी तरह से संचालित करने के लिए शिवचरण सहायक सेनानी, चंद्रशेखर पांडे सहायक सेनानी, इंस्पेक्टर राकेश डोगरा तथा सब इंस्पेक्टर राहुल राय का धन्यवाद किया l इस कार्यक्रम में लगभग 300 आइटीबीपी के पदाधिकारी शामिल थे l
Post a Comment