वार्ड क्रमांक २७ में "हर घर तिरंगा "और "तिरंगा रैली" के द्वितीय चरण को रक्षा बंधन के पावन अवसर संपन्न किया गया।
ग्वालियर:-
यह अभियान उपायुक्त आबकारी संभाग ग्वालियर नरेश कुमार चौबे तथा सहायक आयुक्त आबकारी जिला ग्वालियर संदीप शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में आज पूर्व निश्चित समय अनुसार प्रातः १० बजे गेरुवाला बंगला हुरावली रोड से प्रारंभ होकर बारादरी चौराहा,उत्कृष्ट विद्यालय,मुरार थाना,नदी पार टाल,खुला संतर,गिर्राज मंदिर,मुरार हाट बाजार,सब्जी मंडी,दूध गली, चिक संतर होकर पुनः प्रारंभ स्थल पर पहुंच कर संपन्न हुआ।
यात्रा व अभियान की महत्वपूर्ण बात श्री नरेश चौबे और श्री संदीप शर्मा ने प्रेस व मीडिया को बताई।
रैली के प्रारंभ ही सुहावने मौसम व मंदिम फुहारों से ऐसे हुआ जैसे इस यात्रा को दिव्य आशीर्वाद स्वतः मिल रहा हो।
आम जन मानस ने रैली मार्ग को सहयोग द्वारा प्रशस्त किया।
मार्ग में पड़ने वाले सभी घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों(दुकानों,शोरूम से लेकर दिहाड़ी हाथ ठेलों) में से प्रत्येक को एक झंडा और उसे लगाने का डंडा विभागीय अधिकारियों व कर्म चारियो द्वारा प्रदान कर अभियान की
"हर घर तिरंगा" को चरितार्थ किया गया।
श्री चौबे ने आगे बताया कि इस रैली के सबसे अद्भुत अनुभवों में से एक "लोगो द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को पूर्ण भक्ति भाव से सर आंखों पर स्पर्श कर दोनो हाथो से हृदय स्थल के समीप गृहण किया जो ग्वालियर वासियों के अंतःकरण में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति संचित अगाध सम्मान की बस एक अभियक्ति मात्र थी।
वही श्री संदीप शर्मा भी बताया कि रेली जिस मार्ग से गुजर रही थी उस मार्ग में आने वाले समस्त भवन वा व प्रतिष्ठान स्वामियों द्वारा सड़क पर निकल कर ध्वज गृहण किया जाकर तत्काल सम्मानित स्थल पर फहराने का प्रयास प्रारंभ किया।
श्री शर्मा ने महसूस किया कि आजादी के ७५ वर्षीय अमृत महोत्सव में जन मानस द्वारा भी वर्षो की चाहत कि राष्ट्रध्वज को घर पर लगाकर राष्ट्र वा राष्ट्र ध्वज के प्रति भक्ति व्यक्त करने की अंतस की चाह की पूर्णता का उत्साह देखने योग्य था।
आज इस रैली ,अभियान में बहु संख्या में ध्वज वितरित किए गए।
रेली में नियंत्रण कक्ष प्रभारी, सहायक जिला आबकारी,उपनिरीक्षक,प्रधान आरक्षक और आरक्षको की सहभागिता के साथ साथ वार्ड क्रमांक २७ के जनप्रतिनिधि पार्षद श्री विनोद गुर्जर भी हमराह रहते हुए वार्ड अंतर्गत तथा वार्ड के सीमांत क्षेत्रों तक मार्ग निर्धारित करने के अतिरिक्त पुलिस बल भी सहायक रहे।
Post a Comment