नवदुर्गा समिति ने किया नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान
श्री दुर्गा सप्तशती पाठ,नवान्हपरायण पाठ के साथ होगी रामलीला
करैरा:-
नवदुर्गा समिति बाबा का बाग करैरा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समस्त पदाधिकारियों के साथ समस्त सदस्य उपस्थित थे ।बैठक में उपस्थित संत श्री चेतन्य पुरी जी महाराज, महंत श्री राजेन्द्र गिरि एवं समिति संरक्षक बाल गोबिंद शिवहरे का सम्मान शाल श्री से किया गया तत्पश्चात नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पेन्द्र जाटव एवं नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा रामस्वरूप रावत , राजीव सिकरवार उपाध्यक्ष नगर पंचायत करैरा के साथ नवनिर्वाचित समस्त वार्ड पार्षद महानुभाव को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नवदुर्गा समिति बाबा का बाग करैरा द्वारा प्रतिबर्ष की भांति बर्ष 2022 के नवदुर्गा महोत्सव में नवान्हपारायण पाठ, नवदुर्गा सप्तशती पाठ के साथ रामलीला का आयोजन किया जाएगा ,रामलीला का मंचन श्री बजरंग आदर्श रामलीला मंडल द्वारा दिनांक 26 सितम्बर 2022 से 5 अक्टूबर तक किया जायेगा.तथा समापन समारोह 6 अक्टूबर 2022 को कन्याभोज ,भंडारा और प्रसाद वितरण किया जाएगा।
बैठक में जनपद अध्यक्ष पुष्पेन्द्र जाटव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मेरे पिता जी पूर्व से समिति से जुडाव रखते हैं और मैं तो आपका बालक हूँ और आज्ञाकारी बालक की तरह आपकी हर आज्ञा और आपके हर आदेश का पालन करने में स्वयं गर्व महसूस करूँगा .
नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा- रामस्वरूप रावत ने कहा नवदुर्गा महोत्सव की भव्यता के लिए जो अच्छे से अच्छा हो सकता है हम करेंगे.नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजीव सिकरवार ने आयोजन को भव्यता पूर्वक मनाने हेतु एवं विकास कार्य के के संबंध में सराहनीय उद्बोधन दिया.पार्षद संजय नीखरा, शालिनी सोनी,ममता यादव, पृथ्वी यादव,गणेश कुशवाह, अरविंद गेडा़ सहित समस्त उपस्थित पार्षद महानुभावों ने सेवा भाव के साथ आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग देने की अपील की. मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने नवदुर्गा समिति के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं सदैव आपके साथ रहूंगा.
स्वामी रुद्र चेतन्य पुरी जी ने नवदुर्गा महोत्सव के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा विगत पैंतालीस बर्षों से यह आयोजन बहुत गरिमा पूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में बगीचा धाम पर राम मंदिर के निर्माण के संबंध में अपने सारगर्भित विचार रखे.
श्री सुकदेव प्रसाद दुबे की अध्यक्षता में किया गया जिसमें वरिष्ठ सचिव घनश्याम योगी,ज्ञानी चंद जैन कक्का,,सुरेश बंधु, सतीश श्रीवास्तव,, डॉ अरबिंद बेडर, रामेश्वर दयाल नौगरैया,अरबिंद बेडर (गधाई), अटल तिवारी, इंजीनियर सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, विजय तिवारी, राजेंद्र नगरिया, महेश नौगरैया, नंदकिशोर सोनी, मुकेश सेठ, वृंदावन लाल शर्मा, संजय नीखरा (टेलीफोन) वृजमोहन छिरौल्या, संतोष, सुनील नीखरा, महेश कुमार गुप्ता रज्जन , विवेक चतुर्वेदी, विनीत दुबे, नरेन्द्र तिवारी, रामस्वरूप रावत, कमल पाल, सुरेश शर्मा ,सुखराम खत्री, साहित्यकार प्रभुदयाल शर्मा,चन्द्रप्रकाश सक्सेना, राहुल नीखरा, राधाकृष्ण यादव, गोपालकृष्ण चौरसिया,धनीराम साहू, गिरिजेश गुप्ता, सुभाष सेठ, महेश लोधी, राजू जाटव, सुनील सोनी, धर्मेन्द्र जाटव, भगवत सहाय सक्सेना मेनेजर मार्केटिंग, लल्ला कुशवाह सहित सभी सदस्य और बाबा का बाग बगीचा धाम के भक्त उपस्थित थे।
बैठक में कार्यकारिणी को यथावत रखने की घोषणा की गई जिसमें सुकदेव प्रसाद दुबे को अध्यक्ष और संपूर्ण कार्यकारिणी यथावत रखने की घोषणा की गई।
उक्त आयोजन 26 सितम्बर 2022 से 5 अक्टूबर 2022 तक चलेगा जिसमें रामलीला का मंचन रात 8 बजे से होगा जिसका मंचन श्री बजरंग आदर्श रामलीला मंडल द्वारा किया जायेगा .
कार्यक्रम का संचालन सतीश श्रीवास्तव ने किया और आभार प्रदर्शन स्वागताध्यक्ष सुरेश बंधु ने किया.
Post a Comment