Header Ads

test

"हर घर तिरंगा अभियान" के तहत ग्वालियर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहियां

ग्वालियर। 08.08.2022:-


भारत सरकार द्वारा आजादी 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये जा रहे "अमृत महोत्सव" के तहत चलाये जा रहे "हर घर तिरंगा अभियान" के दौरान आज ग्वालियर पुलिस द्वारा अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन श्री डी. श्रीनिवास वर्मा, भासे के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी, भापुसे के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा तिरंगा यात्राऐं निकाल कर व स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों एवं आमजन को अपने घर, दुकान, व्यापारिक संस्थान, कार्यालयों आदि पर तिरंगा लगाने के लिये जागरूक किया गया।


इस अभियान के तहत आज पुलिस द्वारा ग्वालियर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में "हर घर तिरंगा अभियान” के तहत पैदल व बाईक रैली निकाल कर स्थानीय लोगों को अपने घर, दुकान, व्यापारिक संस्थान, कार्यालयों आदि पर तिरंगा लगाने के लिये जागरूक किया गया साथ ही उनको भारत सरकार द्वारा मनाये जा रहे " "अमृत महोत्सव" के तहत चलाये जा रहे "हर घर तिरंगा अभियान" की जानकारी दी गई। इस अभियान के तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं, स्काउट गाईडों को थाना भम्रण कराकर उनको अपने घर पर तिरंगा लगाने व “हर घर तिरंगा अभियान" की जानकारी दी। तपरांत तिरंगा झंडा प्रदाय कर पैदल रैली भी निकाली गई। एडीओपी घाटीगांव एवं डबरा द्वारा स्कूली बच्चों को थाना परिसर में एकत्रित कर उनको अमृत महोत्सव की जानकारी दी गई,


 तदउपरांत उनके द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं सहित पंचायत सदस्यों एवं पुलिस स्टाफ के साथ पैदल तिरंगा यात्रा निकाल कर स्थानीय लोगों को तिरंगा लगाने के लिये जागरूक किया गया । शहर के थानों में भी पुलिस द्वारा ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों, वरिष्ठ नागरिकजनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा रैली निकाल कर आमजन को अपने घर, दुकान, व्यापारिक संस्थानों पर तिरंगा लगाने के लिये जागरूक किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं