जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खोया है हम उनके साथ हैं - मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया कोविड-19 माता-पिता को खोने वाले बच्चों से किया संवाद
शिवपुरी, 13 अगस्त 2022:-
खेल एवं युवा कल्याण तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी भ्रमण पर आए और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कोविड काल मे अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने कोविड काल में अपने माता-पिता को खोया है हम उन बच्चों के साथ हैं। बच्चों के लिए शासन द्वारा भी मदद प्रदान की जा रही है।
इस मौके पर राज्यमंत्री दर्जा श्री प्रहलाद भारती, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल सहित स्वसहायता समूह की महिलाएं, बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के हितग्राही बच्चे, उनके अभिभावकगण उपस्थित थे।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ऐसे 70 बच्चों को विधायक निधि से 10-10 हज़ार रुपये के स्वीकृति पत्र प्रदान किए हैं। उन्होंने बच्चियों को रक्षा सूत्र बांधा। उन्होंने संबोधित करते हुए यह भी कहा कि जो लोग इन बच्चों की मदद करना चाहते हैं वह आगे आए और मदद करें। इसके अलावा उन्होंने कोविड के दौर को याद करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिला प्रशासन की पूरी टीम ने एकजुट होकर काम किया, जिसके लिए सराहना के पात्र हैं।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बच्चों को स्वेच्छानुदान निधि से राशि की स्वीकृति पत्र और मिठाई प्रदान की। कोविड काल में प्रशंसनीय कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका सहित सुपोषण सखी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्य कर रही स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जिसमें सिद्ध बाबा स्व सहायता समूह से बती परिहार, संतोषी मां स्व सहायता समूह से मनीषा रावत, रानी रावत, मंगला देवी समूह से ज्योति कुशवाह और भैरव बाबा समूह से सीमा यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
समूह की महिलाओं से खरीदा तिरंगा झंडा
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने से पहले बाहर समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल से तिरंगा झंडा खरीदा और कहा कि जिन्होंने तिरंगा झंडा नहीं लिया है वह खरीदें और अपने घर पर तिरंगा अवश्य लगाएं।
Post a Comment