Header Ads

test

सीएमएचओ ग्वालियर ने 17 कर्मचारियों को दस्तक अभियान में लापरवाही बरतने पर दिया नोटिस

ग्वालियर :-


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जिले में चल रहे दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक भोपाल से आए संयुक्त संचालक डॉक्टर एम.एस. सागर की अध्यक्षता में आयोजित की गई, बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बिंदुवार समीक्षा की तथा दस्तक अभियान में सुधार हेतु सुझाव दिए ,वही भोपाल से आए संयुक्त संचालक एवं ग्वालियर जिले के ओआईसी डॉक्टर एम एस सागर ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि दस्तक अभियान में सुधार की आवश्यकता है जो भी कर्मचारी अधिकारी कार्य नहीं करेंगे उनके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी, बैठक में जिले के कार्यक्रम अधिकारी ,बीएमओ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि आज जो समीक्षा बैठक रखी गई थी उसमें दस्तक अभियान मैं अपेक्षित उपलब्धि लगभग 25 दिन होने के बाद नहीं हुई ,उन्होंने उपस्थित बीपीएम एवं शहरी क्षेत्र के एलडीसी एमआईएस को निर्देशित किया की दस्तक अभियान में सुधार के लिए अभी से जुट जाएं और कार्य में अपेक्षित सुधार लाएं उन्होंने ग्वालियर जिले के चारों ब्लॉक के 4 बीपीएम एवं शहरी क्षेत्र के 13  एलडीसी एमआईएस को कार्य में उदासीनता के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया ,उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बरती गई तो कठोर कार्रवाई संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर की जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं