Header Ads

test

नगर पालिक निगम ग्वालियर के चुनाव परिणाम घोषित महापौर पद पर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार विजयी

 नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022

 

ग्वालियर 17 जुलाई 2022:-


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नगरीय निकाय निर्वाचन कार्यक्रम के तहत रविवार 17 जुलाई को ग्वालियर जिले की सभी नगरीय निकायों की मतगणना सम्पन्न हुई। ग्वालियर नगर पालिक निगम की मतगणना यहाँ श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में की गई। मतों की गिनती के बाद कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा चुनाव परिणाम घोषित किए गए। साथ ही महापौर सहित सभी 66 वार्डों के विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचित होने के प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। 

नगर पालिक निगम ग्वालियर के महापौर पद पर इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार विजयी रहीं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती सुमन यशवीर शर्मा को 28805 मतों से पराजित किया। डॉ. शोभा सिकरवार को 235154 मत और श्रीमती सुमन शर्मा को 206349 मत प्राप्त हुए। 

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक श्री बी एम शर्मा मतगणना के दौरान पूरे समय मौजूद रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, अपर जिला दण्डाधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी रविवार को सुबह से मतगणना सम्पन्न होने तक लगातार मतगणना व्यवस्था का का जायजा लेते रहे और सुव्यवस्थित एवं सुचारू ढंग से मतगणना सम्पन्न कराई। 


पार्षद पद के विजयी एवं निकटतम प्रतिद्वंदियों की सूची इस लिंक पर देखें 


https://www.mplocalelection.gov.in/iems/report/resulturbanfinal_detailwise_website2.aspx इस लिंक पर क्लिक कर पार्षद पद के विजयी प्रत्याशियों एवं निकटतम प्रतिद्वंद्वी के मतों सहित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


कलेक्टर एवं एसएसपी ने जताया आभार 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने सुव्यवस्थित ढंग से मतगणना सम्पन्न होने पर मतगणना में लगे अधिकारी-कर्मचारियों, प्रत्याशी व उनके अभिकर्ताओं, मीडिया प्रतिनिधियों तथा जिलेवासियों के प्रति आभार जताया है। 


कोई टिप्पणी नहीं