Header Ads

test

विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन आज

स्वस्थ जीवनशैली और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए युवा देंगे साइकिल चलाने का संदेश

ग्वालियर/02 जून 2022:-


विश्व साइकिल दिवस के अंतर्गत साइकिलिंग को बढ़ावा देने हेतु ग्वालियर स्मार्ट सिटी के तत्वाधान में शुक्रवार 3 जून की सुबह 6:00 बजे साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस साइकिल रैली में भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान के निदेशक, शिक्षकगण सहित 100 से अधिक छात्र-छात्राएं अपनी सहभागिता देंगे। वही इस रैली में बड़ी संख्या में विभिन्न एनजीओ और साइकिलिस्ट भी हिस्सा लेकर शहरवासियों के बीच नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने व आज की व्यस्त दिनचर्या और अस्वस्थ जीवनशैली के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और स्वस्थ्य जीवनशैली को अपनाने के लिए साईकल चलाकर संदेश देंगे ।


यह साईकल रैली बीएसएनएल साईकल डॉक स्टेशन सिटी सेंटर से शुरू होकर वीसी बंगला, गांधी रोड, होटल तानसेन होते हुए वापस बीएसएनएल साइकिल डॉक स्टेशन पर समाप्त होगी। इस अवसर पर निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल व ग्वालियर स्मार्ट सिटी कारपोरेशन की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने शहर वासियों से शुक्रवार को होने वाली इस साइकिल रैली में शामिल होने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं