Header Ads

test

वरिष्ठ पत्रकार मदन लाल अग्रवाल की ह्रदय गति रुकने से मौत, नरवर में शोक की लहर

नरवर:- शिवपुरी (दीपक कुशवाह)



नगर के वरिष्ठ पत्रकार मदनलाल अग्रवाल की आज सुबह   हृदय गति रुकने से आकस्मिक मृत्यु हो गई ज्ञात हो नरवर तहसील मुख्यालय पर 1982 से पत्रकारिता के माध्यम से लगातार जन सेवा में समर्पित रहते हुए अपनी कलम के माध्यम से नरवर तहसील की जन हितेषी मुद्दों को हमेशा उठाते रहे हैं तथा 40 वर्षों से लगातार बिना किसी स्वार्थ के, निस्वार्थ भाव से हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले जांबाज निडर वरिष्ठ पत्रकार मदनलाल अग्रवाल वर्तमान में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय पदाधिकारी थे तथा नरवर नगर के पत्रकारों को उचित मार्गदर्शन देते रहते थे नरवर के प्रत्येक गरीब ,दुखी, पीड़ितों की समस्याओं को हमेशा अपनी कलम के माध्यम से उठाते रहते थे तथा गरीबों, पीड़ितों को न्याय दिलाते थे नरवर तहसील पर मदनलाल अग्रवाल जैसे जांबाज एवं कलम के धनी पत्रकार भी मौजूद थे जो गुलाम भारत में अंग्रेजों के खिलाफ कलम चलाने वाले पत्रकारों की भांति, भ्रष्टाचारियों, भू माफियाओं की धमकियों के बावजूद भी प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ की रक्षा एवं पत्रकार की कलम का मान रखने के लिए वह अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर होकर मौत से भी नहीं डरते थे वरिष्ठ पत्रकार मदनलाल अग्रवाल की आकस्मिक मृत्यु पर नरवर नगर  के पत्रकार गण गोपाल कृष्ण पाठक दिनेश शर्मा, गणेश  बाल्मीकि,  हनुमंत सिंह रावत, संतोष शर्मा, कमर खान, कृपाल सिह सोलंकी ,कल्लूराम कुशवाह ,दीपक कुशवाह, सुनील सोलंकी ,सूरज भदोरिया ,पवन सिंह तोमर, अनिल भार्गव ,संतोष शर्मा, सलमान पठान, संतोष पाठक ,नीरज भार्गव ने गहरा दुख व्यक्त किया है तथा उनकी अंतिम यात्रा में नरवर नगर के जनप्रतिनिधि गण, समाजसेवी तथा सैकड़ों की संख्या में नगरवासीयो ने उन्हें अंतिम विदाई दी अग्रवाल के निधन पर उनके परिवार जन, पत्रकारों तथा नरवर नगर शोक में डूबा हुआ है

कोई टिप्पणी नहीं