Header Ads

test

जीडीए ने निगमायुक्त को सौंपा दो कॉलोनियों के हस्तांतरण के लिए 1 करोड 84 लाख 73 हजार 9 सौ रुपए के चेक

ग्वालियर दिनांक 09 मई 2022:-


ग्वालियर विकास प्राधिकारण द्वारा शहर में विकसित की गई विभिन्न कॉलोनियों के तेजी से विकास के लिए प्राधिकरण  की 5 प्रमुख कॉलोनियों के नगर निगम में हस्तांतरण को लेकर सहमति बन गई है। वहीं आज सोमवार को नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल को सीईओ जीडीए श्री के के गौर ने दो कॉलोनियों के हस्तांतरण के लिए विकास शुल्क राशि 1 करोड 84 लाख 73 हजार 9 सौ रुपए के चेक प्रदान किये। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त एवं प्रशासक श्री आशीष सक्सैना मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

         उल्लेखनीय है कि ग्वालियर विकास प्राधिकारण द्वारा शहर में विभिन्न कॉलोनियों का विकास किया गया है। जिसमें शताब्दीपुरम योजना फेस-1, शताब्दीपुरम योजना फेस-2, लोहामंडी कबाडी मार्केट एवं दाल बाजार तथा यातायात नगर आवासीय, पीताम्बरा एवं विन्ध्यचल गृह निर्माण सह. समिति, पत्रकार कॉलोनी, महादजी नगर के नगर निगम में हस्तांतरण को लेकर सहमति बन गई है। जिसके चलते आज सोमवार को लोहामंडी कबाडी मार्केट एवं दाल बाजार तथा यातायात नगर आवासीय, पीताम्बरा एवं विन्ध्यांचल गृह निर्माण सह. समिति के लिए 1 करोड 2 लाख रुपए एवं पत्रकार कॉलोनी के लिए 82 लाख 73 हजार 900 रुपए विकास राशि नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल को सीईओ जीडीए श्री के के गौर ने कुल विकास शुल्क राशि 1 करोड 84 लाख 73 हजार 9 सौ रुपए के चेक प्रदान किये। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री नगर निगम श्री जेपी पारा, कार्यपालन यंत्री जीडीए श्री सुधाकर खेडकर सहित अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं