Header Ads

test

गहोई वैश्य समाज महिला मंडल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

करैर:-


महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की 

करैरा नगर मे गहोई भवन बस स्टैंड पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर  गहोई महिला मंडल की नव निर्वाचित  अध्यक्ष श्री मती श्वेता नगरिया के नेतृत्व मे वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान एवम् खेल , कविता, गाना,चुटकुले  प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

सर्वप्रथम माँ  सरस्वती व् दद्दा  मैथलीशरण गुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। 


सभी अतिथियों को मंचासीन कराया गया अतिथियों मे ओम शांति आश्रम से आई बहनों ब्रह्मकुमारी निधी बहन, कविता बहन ,कृष्णा बहन, वरिष्ठ महिलाओं मे श्रीमती किरण बिलैया, माधुरी तीतविलासी,  कमला कोठारी,  मुन्नी पहारिया, पूर्व अध्यक्ष गहोई समाज मनीषा नौगरइया, सुलेखा कोठारी, ममता वेडर, संजना छिरोल्या,  मृदुला तीतविलासी  को माला पहनाकर स्वागत  किया गया। स्वागत करने मे  गहोई समाज अध्यक्ष  श्रीमती श्वेता नगरिया, रूचि नीखरा,  ज्योति रूसिया, नंदनी तीतविलासी,  लक्ष्मी कसाव, पूजा पहारिया, प्रीति अमर, संगीता कनकने, रचना सेठ,  साधना सेठ,के द्वारा किया गया।

स्वागत गीत श्री मती  कामनी सेठ द्वारा गाया गया ।

अतिथी  कमला कोठारी ने कहा कि नई नवेली दुल्हन को सशक्तीकरण दिखने की जरूरत नही है   नर और नारी दो शब्द है नर में कोई मात्रा नहीं है जबकि नारी में 2 मात्राएं हैं इसलिए नारी नर पर भारी है जैसे कि रामचंद्र जी पर सीता जी भारी वही  शंकर जी पर पार्वती भारी बैठी थी इसलिए नारी कहीं से कमजोर नहीं है नारी सब पर भारी है।

महिलाओं के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर के के काटकर कार्यक्रम को आगे बढाया गया। 

अंताकछरी प्रतियोगिता,  भाषण नंदिनी तीतविलासी,  चुटकुला संगीता कनकने गीत सोनिका, गेम्स प्रीति अमर द्वारा संचालित कराए गए ।

 महिला मंडल के द्वारा प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई जिसमे सभी महिलाओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया प्रतियोगिताओं मे  और जो भी महिला प्रतियोगिता मे जीती उन्हें पुरस्कार भी  दिए गए।

मंच का संचालन रूचि नीखरा आभार गहोई वैश्य समाज अध्यक्ष श्वेता नगरिया  के द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम मे र्श्री मती रामसखी वेडर बंदना नीखरा  ,कल्पना कोठारी,  श्रीमती सोनिका,  श्रीमती कल्पना कोठारी श्रीमती रूबी कोठारी आदि दो सैकड़ा महिलाएं उपस्थित रही ।

कोई टिप्पणी नहीं