Header Ads

test

स्मैक ,सट्टा का अवैध धंधा बंद करा दिया, अब अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही हो

 अंकुर जैन (भितरवार)

आयोजित बैठक में प्रभारी थाना प्रभारी दिलीप समाधिया को व्यवसायियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रसंसा कर दिये सुझाव 




भितरवार:- नगर में स्मैक ,सट्टा का अवैध धंधा पूरी तरह से बंद करा दिया है। लेकिन अस्थाई अतिक्रमण नहीं हटा है। जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ा गई है। अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ उचित कार्रवाही हो यह बात नगर के व्यवसायियों ने प्रभारी थाना प्रभारी दिलीप समाधिया से कही। नगर की कानून व्यवस्था मजबूत बनाने में जुटे प्रभारी थाना प्रभारी दिलीप समाधिया ने मंगलवार को थाना परिसर में व्यवसायियों की एक बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि  चोरी,लूट,डकैती जैसी वारदातें न हो इसके लिए सभी व्यवसाई दुकानदार अपने - अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अच्छी क्वालिटी के नाईट विजन के सीसीटीव्ही कैमरे लगबायें। और कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति कानून व्यवस्था बिगाड़ता दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। और खुद भी सजग रहें। वहीं  बैठक के दौरान प्रभारी थाना प्रभारी श्री समाधिया ने व्यवसायियों से कानून व्यवस्था को लेकर सुझाव मांगे। जिस पर सबसे पहले सभी व्यवसायियों ने एक स्वर में कहा कि साहब आपने नगर में स्मैक,सट्टा पूरी तरह बंद करा दिया। जिससे स्मैक के नशे में अपराधियों द्वारा किए जाने बाली वारदातों पर विराम लगा है। व्यवसायियों ने पूर्व में स्मैकियों द्वारा की गई कुछ वारदातों का उल्लेख भी किया। वहीं व्यापारियों ने नगर के मुख्य चौराहे पर अस्थाई अतिक्रमण से बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने,और एसबीआई बैंक के बाहर सड़क किनारे खड़े होने बाले वाहनों से आवागमन प्रभावित होने की बात कही। साथ ही कोचिंग सेंटरों पर लड़कियों को परेशान करने के लिए एकत्रित होने बाले आवारा लड़कों की शिकायत की। व्यवसायियों से मिले इन सुझावों पर प्रभारी थाना प्रभारी ने कहा कि अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय द्वारा की जाने बाली कार्रवाही में पुलिस का पूरा सहयोग मिलेगा। और कोचिंग सेंटरों पर वेवजह खड़े होने बाले लड़कों के खिलाफ भी उचित कार्रवाही की जाएगी। बैठक में व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप गोयल,बीरवल पवैया, राहुल बंसल आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं