सर्राफा व्यापारी के साथ कट्टे की नोक पर लूट करने वाले दो शातिर लूटेरों को लूटे गये माल सहित ग्वालियर पुलिस ने किया गिरफ्तार
लुटेरों से 100 ग्राम सोना व 700 ग्राम चॉदी के आभूषण बरामद। घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल व एक कट्टा मय राउण्ड के बरामद।
ग्वालियर दिनांक 03-02-2022:-
थाना पड़ाव क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.01.2022 को किलागेट सर्राफा व्यापारी शैलेन्द्र गोयल निवासी द्वारिकापुरी के अपनी दुकान से वापस घर लौटते समय रात्रि करीब 08 बजे ख्वाजाकानून दरगाह के पास दो पहिया वाहन पर सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा व्यापारी को धक्का देकर मोटर सायकिल सहित नीचे गिरा दिया तथा मारपीट कर कट्टे से हवाई फायर कर उनके सोने चॉदी के आभूषण का पिट्ठू बैग जिसमें लगभग 15-20 लाख रूपये के आभूषण थे व मोटर सायकिल पर लटका खाने का बैग लूट कर ले जाने की घटना घटित हुई थी। लूट की घटना कारित करते समय निकलने वाले राहगीरों को लुटेरों द्वारा यह कहकर गुमराह किया गया कि उक्त व्यक्ति पीछे लड़कियों को छेड़कर आया है। फरियादी व्यापारी की रिपोर्ट पर से थाना पड़ाव में अज्ञात लुटेरों के विरूद्ध अप.क. 45/22 धारा 394 भादवि 11 / 13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
मुख्य मार्ग पर बदमाशों द्वारा हथियारों के दम पर घटित की गई इस सनसनीखेज लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अनिल शर्मा, भापुसे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी, भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व / अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री सत्येन्द्र सिंह तोमर को काईम ब्रांच तथा थाना बल की टीमें गठित कर उक्त लूट की घटना का शीघ्र पर्दाफाश करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के परिपालन में डीएसपी अपराध श्री रत्नेश तोमर व श्री विजय भदौरिया एवं सीएसपी ग्वालियर श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी काईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता तथा थाना प्रभारी पड़ाव विवेक अष्ठाना के नेतृत्व में काईम ब्रांच तथा थाना पड़ाव की टीमों के द्वारा उक्त सनसनीखेज लूट की घटना का खुलासा करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया जाकर घटना में आये तकनीकी साक्ष्यों का सूक्ष्मता से विश्लेषण करने पर घटना में संलिप्त संदेहियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस टीमों द्वारा संदेहियों को घरों पर तलाश करने पर सभी संदेही अपने घरों से गायब मिले। आज दिनांक को मुखबिर की सूचना पर ज्ञात हुआ कि उक्त लूट की घटना में वांछित दो आरोपी जलालपुर तिराहे के पास देखे गये हैं। जिस पर से काईम ब्रांच व थाना पड़ाव की टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी, जहां पर दो संदेही एक मोटर सायकिल पर खड़े हुए दिखे जिनके द्वारा पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपियों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उनके द्वारा उक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया साथ ही अपने हिस्से में मिले आभूषणों को अपने-अपने घर पर छिपाकर रखना बताया जिसे आरोपियों की निशादेही पर बरामद कर लिया गया है। पकड़े गये एक लुटेरे से उसके घर आनंद नगर से तीन सोने की चूड़ी, एक चैन मय पेण्डल, तीन अंगूठी, दो जोड़ी झुमकी, एक टूकड़ा सोने का कुल बजनी 80 ग्राम तथा एक 315 बोर का कट्टा मय कारतूस के बरामद किया गया। दूसरे लुटेरे के घर किशनबाग से एक बजतरी, दो सोने के पेण्डल, एक मंगल सूत्र कूल बजनी करीब 20 ग्राम, दो चाँदी की करधौनी, एक चॉदी का ब्रेसलेट, एक कड़ा चॉदी का कुल बजन लगभग 700 ग्राम बरामद किया
गया। पकड़े गये दोनों शातिर लूटेरों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि हम कुल 06 लोग लूट की घटना में शामिल थे। घटना के पूर्व हम लोगों द्वारा दो वार योजना बनाकर रैकी की गई उसके बाद हम लोगों द्वारा दिनांक 22.01.2022 को लूट का प्रयास किया गया जो विफल रहा। दिनांक 23.01.2022 को पुनः हम लोगों द्वारा लूट के लिये रैकी की गई थी जिसमें हमारे तीन साथियों द्वारा व्यापारी की दुकान से ही उसका पीछा किया गया एवं पूर्व से ही घटना स्थल पर उपस्थित हमारे अन्य साथियों द्वारा कट्टे से हवाई फायर कर व्यापारी की मारपीट कर उसका बैग लूटकर ले गये थे। घटना के बाद हम लोग द्वारा सुमावली मुरैना के पास डांग में पहुंचकर लूटे गये माल का आपस में हिस्सा बांट किया। पकडे गये एक आरोपी पर पूर्व से आधा दर्जन प्रकरण पंजीबद्ध हैं। उक्त लूट की घटना में अभी चार आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश हेतु पुलिस टीमें लगातार दबिस दे रही हैं जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर घटना में लूटा गया शेष माल बरामद किया जाएगा। पकड़े गये आरोपियों से पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ कर अन्य लूट की घटनाओं के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।
बरामद मशरूका :- एक लूटेरे से तीन सोने की चूड़ी, एक चैन मय पेण्डल, तीन अंगूठी, दो जोड़ी झुमकी कुल बजनी 80 ग्राम तथा एक 315 बोर का कट्टा तथा दूसरे लुटेरे से एक बजतरी, दो सोने के पेण्डल, एक मंगल सूत्र कूल बजनी करीब 20 ग्राम, दो चॉदी की करधौनी, एक चाँदी का ब्रेसलेट, एक कड़ा चॉदी का कुल बजन लगभग 700 ग्राम । इस प्रकार दोनों आरोपियों से कुल लगभग 100 ग्राम सोना कीमती 04 लाख रूपये एवं लगभग 700 ग्राम चॉदी कीमती 30 हजार रूपये कुल 04 लाख 30 हजार रूपये का सोने-चॉदी के आभूषण व घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकिल को बरामद किया गया।
सराहनीय भूमिका :- उक्त लूट का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी काईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी पड़ाव विवेक अष्ठाना, काईम ब्रांच टीम उप निरी. उनि नरेन्द्र सिसौदिया, नितिन छिल्लर, सउनि राजीव सोलंकी, राजकुमार राजावत, प्र. आर. कमल कौशिक, रामबाबू, मनोज एस., चन्द्रवीर गुर्जर, जितेन्द्र तोमर, भगवती सोलंकी, नरवीर राणा, आरक्षक आशीष शर्मा, अरूण पवैया, गौरव आर्य, देववृत, राहुल यादव, रामवीर, रूपेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, विद्याचरण, सोनू परिहार थाना पड़ाव टीम- उनि मोहित यादव, प्र.आर. लोकेन्द्र सिंह, संजी घनघौरिया, महेन्द्र शाक्य, अरूण मिश्रा, आरक्षक शैलेष परमार, रविन्द्र गुर्जर, शैलू खन्ना, मोहित दुबे, लोकेन्द्र तोमर की सराहनीय भूमिका रही है।
Post a Comment