स्मार्ट सिटी द्वारा पुनर्विकसित डिजिटल लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कम्पीटीशन कार्नर में प्रवेश प्रारंभ
अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त कम्पीटीशन कार्नर में छात्र कर सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
ग्वालियर-24/फरवरी/2022:-
ग्वालियर स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा शहर के महाराज बाडा स्थित केन्द्रीय पुस्तकालय के ऐतिहासिक भवन को संरक्षित और संवार कर डिजिटल लाइब्रेरी का स्वरूप दिया गया है। अत्याधुनिक संसाधनो से युक्त शासकीय केंद्रीय पुस्तकालय में आज दिनांक से कम्पीटीशन कार्नर में प्रवेश प्रारंभ किया गया है। प्रतियोगी छात्र इसमें प्रवेश लेकर अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त कम्पीटीशन कार्नर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर के केन्द्रीय पुस्तकालय को डिजीटल करने के साथ ही इसकी ऐतिहासिक ईमारत के भव्य स्वरुप को कायम रखते हुये इसे पूर्ण रूप से डिजिटल किया गया है। इस नए स्वरूप को लिए इस लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अलग से कम्पीटीशन कार्नर बनाया गया है। श्रीमती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के अध्ययन के लिये कम्पीटीशन कार्नर में प्रवेश हेतु पंजीयन आज दिनांक से प्रारंभ कर दिये गये है। कम्पीटीशन कार्नर में 60 छात्र-छात्राओं के बैठकर अध्ययन करने की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक पंजीकृत छात्र-छात्राओं को 01 दिवस में अधिकतम 05 घण्टे बैठकर अध्ययन करने की सुविधा रहेगी। दो पाली में इस कम्पीटीशन कार्नर का प्रतियोगी छात्र फायदा ले सकेंगे जिसमे प्रथम पाली सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक वहीं द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से सांय 7:00 बजे तक लगेगी प्रत्येक पाली में सीट संख्या 60 होगी इस सुविधा का प्रतिमाह शुल्क 600 रुपये होगा। कम्पीटीशन कार्नर में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुस्तकालय में उपलब्ध प्रतियोगी पुस्तकों को बैठकर पढ़ने की सुविधा रहेगी। प्रवेश हेतु पंजीयन सुबह 11:00 बजे सांय 5:00 बजे तक मुख्य पंजीयन काउन्टर पर किया जावेगा। वहीं प्रवेश "पहले आओ एवं पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा, दोनों पाली में प्रवेश पूर्ण होने जाने पर प्रवेश बन्द कर जावेगा एवं भविष्य में सीट रिक्त होने प्रवेश दिया जायेगा।
*डिजीटल लाईब्रेरी में छात्रों को मिलेगी यह अत्याधुनिक सुविधाये*
*स्वचालित/मशीनीकृत सुविधाओं से युक्त किताबो के संग्रह*
*एक्टीविटी रुम, काँफ्रेंस रुम, न्यूज पेपर रुम, डिजीटल लर्निंग रुम, एक्जाम रुम का प्रावधान*
*समर्पित डिजिटल साक्षरता अनुभाग और 24x7 हेल्पलाइन की सुविधा*
*50,000 से अधिक मौजूदा पुस्तकों का डिजिटाइजेशन, नई किताबों का अधिग्रहण, पुस्तकालय प्रबंधन सॉफ्टवेयर इत्यादि।*
*डेस्कटॉप, लैपटॉप, मोबाइल ऐप पर देखने और पहुंच के लिए “मेरा लाइब्रेरी व्यू डैशबोर्ड”•*
*ऑनलाइन/ऑफलाइन पठन, परीक्षण तैयारी, वीडियो व्याख्यान*
*वास्तविक समय लाइसेंस सत्यापन, चिप आधारित पुस्तकालय सदस्यता कार्ड*
*ऑनलाइन व ऑफ़लाइन करीयर गाइडेंस कार्यक्रमों का आयोजन*
Post a Comment