स्टार पत्रकार महासंघ की बैठक हुई संपन्न,पत्रकारों की समस्याओं को लेकर प्रशासन को देंगे ज्ञापन
ग्वालियर:-
गत दिवस ग्वालियर मोती महल स्थित हनुमान मंदिर परिसर मे स्टार पत्रकार महासंघ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन के प्रमुख सत्यदेव उपाध्याय सहित राष्ट्रीय, राज्य तथा संभागीय स्तर के पदाधिकारियों ने शिरकत की।
बैठक दौरान सभी ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। संघठन प्रमुख श्री उपाध्याय ने कहा कि हमारा संगठन सभी पत्रकारों के हित के लिए हमेशा संघर्षरत रहेगा,यही नही उसकी पारिवारिक समस्याएं को भी अपने संज्ञान में रखेंगे,,बीमारी इलाज और उनकी बहन बेटी के विवाह में संगठन आर्थिक योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर्य रहेगा। शहर की जानी-मानी विख्यात प्रसिद्ध पूर्व शासकीय अधिवक्ता
राष्ट्रीय विधि सलाहकार श्रीमती गायत्री सुर्वे -हाई कोर्ट ग्वालियर एडवोकेट ने अपने विचार रखते हुए कहा आज पत्रकारिता दौर संगठन बनाना महत्वपूर्ण आवश्यकता है। क्योंकि आये दिन पत्रकारों को प्रताड़ित करने के मामले सामने आ रहे है जिसमे शासन और प्रशासन से लेकर राजनीतिक लोगो द्वारा पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्ज करने से लेकर धमकियां मिलना आम बात हो गई है जिसे में कानूनी लड़ाई से हमारे संघठन को हमेशा हौसले की उड़ान दूंगी। बतौर बकालत मेरी भूमिका संगठन के हित के लिए हमेशा संघर्षरत रहेगी।
इस दौरान सभी सदस्यों ने एक राय होते हुए निर्णय लिया कि जल्द ही छोटे-मझोले साप्ताहिक-मासिक समाचार पत्र जिसे जान संपर्क विभाग ग्वालियर अपनी सूची में दर्ज नही करता है विभाग का ये रवैया इन पत्रों के लिए नाइंसाफी है। संगठन शीघ्र ही इस विषय को लेकर कमिश्नर को ज्ञापन देगा।
बैठक में स्टार महासंघ के प्रमुख श्री सत्यदेव उपाध्याय ने अधिमान्य पत्रकार आर एच जाफरी को ग्वालियर जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपीं। तथा बैठक में शामिल सभी पत्रकार बंधुओं को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई ।
इस दौरान विवेक तिवारी, राज रहबर "पॉपुलर", राजेश तिवारी, अनंत श्रीवास्तव, विजय खंडेलवाल, प्रदीप कुमार ठाकुर, अजय सिरसट,अमित, मुकेश जैन, दोदेरिया,सुनील कुमार जैन, अमित सेंगर,सचिन अग्रवाल अनिल यादव आदि पत्रकारगण मौजूद रहे। अंत में राष्ट्रीय सचिव विवेक तिवारी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया
Post a Comment