Header Ads

test

नगर पालिका शिवपुरी हाजरी स्थल व्यायमशाला कर्मचारियों द्धारा HO गोविन्द भार्गव को भावभीनी विदाई दी गई।

 शिवपुरी:-रुद्र जैन 



वर्तमान स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी और पूर्व नगर पालिका सीएमओ शिवपुरी गोविन्द भार्गव को आज उनका कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य मे नगर पालिका शिवपुरी हाजरी स्थल व्यायामशाला कर्मचारियों द्धारा मुख्य अतिथि कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी, भाजपा प्रतिनिधि भानू दुबे और वाल्मिकी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर कोडे, वाल्मिकी प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर कोडे व अन्य सम्मानीय सदस्यों की उपस्थिती मे विदाई दी गई।



कार्यक्रम की शुरूआत मे सर्वप्रथम सभी सम्मानीय अतिथियों और एचओ गोविन्द भार्गव का कार्यक्रम स्थल होटल मातो श्री मे आगमन पर आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद सभी अतिथियों द्धारा एचओ गोविन्द भार्गव को पगडी पहना कर और पुष्प गुच्छा देकर उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी वाल्मिकी समाज के लोगों द्धारा एचओ गोविन्द भार्गव को माला पहना कर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के अगले क्रम मे सभी सम्मानिय अतिथियों के द्धारा गोविन्द भार्गव के साथ कार्य करने के अनुभवों को साझा किया, साथ ही उनके द्धारा शिवपुरी शहर के विकास मे किए गए कार्यो की सराहना की। इसके साथ ही सभी अतिथियों ने वाल्मिकी समाज द्धारा आयोजित किए गए विदाई समारोह की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम के आयोजक राजू गेंचर, राकेश गेंचर, राजकुमार लोट, महेन्द्र खरे ने एचओ भार्गव को सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं