कुए में डूब कर युवक की मौत
नरवर:-मदन अग्रवाल
नरवर नगर के वार्ड नं. 10 मे कटारे मंदिर के पास स्थित कुए में आज शुभा अज्ञात युवक की लाष तैरती हुई पायी गई। सूचना मिलने पर पुलिस नरवर ने घटना स्थल पर पहुंच कर कुए से लाष को बाहर निकाला गया । मौके पर मौजूद लोगो ने मृतक की पहिचान 20 वर्षीय विकलांग युवक मनीष पुत्र रमेष प्रजापति निवासी वार्ड नं 10 नरवर के रूप में की गयी है। प्राप्त जानकारी में मुताविक युवक विकलांग होकर घटना के दो दिन पूर्व से घर से गायब था जिसकी परिवाजनो ने काफी खोजवीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नही लग रहा था। घटना के संबंध में आज प्रातः सूचना मिलने पर युवक की लाष को काफी मसक्कत के बाद स्थानीय लोगो के सहयोग से वाहर निकाला गया है, घटना को लेकर सम्पूर्ण मौहल्ला एवं नगर में शोक माहौल बना हुआ है। ग्राम विकास के अषोक कष्यप ने मृतक के पीडित परिवारजनो को आर.बी.सी के तहत 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदाय किए जाने की मांग जिला प्रसाषन से की है।
Post a Comment