Header Ads

test

विभिन्न वार्डों में वर्षो पुराने कचरा ठियों को समाप्त कर बनाई रंगोली

ग्वालियर दिनांक 15 जनवरी 2022ः-


स्वच्छ ग्वालियर और सुंदर ग्वालियर बनाने के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा सभी वार्डों में नियमित साफ सफाई एवं कचरा ठियों को समाप्त करने का कार्य अभियान चलाकर किया जा रहा है, इसके साथ ही ऐसे सभी स्थानों पर लोगों को कचरा न डालने के लिए प्रेरित करने हेतु रंगोली बनाकर एवं गमले रखकर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी सौंदर्यीकरण कर आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है।


 निगमायुक्त  किशोर कन्याल के निर्देश पर निगम के अमले द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य अधिकारी  वार्ड 21 सरला फार्म रोड में 20 वर्ष पुराना कचरे का ठिया समाप्त कर रंगोली बनाई गई। कचरा ठिया समाप्त करने में सहयोग वार्ड मॉनिटर शिशिर श्रीवास्तव, एएचओ  किशोर चैहान, एसआई राकेश करोसिया, डब्ल्यूएचओ  वीरू सिंह, सुपरवाइजर राहुल तोमर, सहायक राजकुमार उपस्थित रहे। इसके साथ ही वार्ड 52 व 54 में किशोर चैहान के निर्देशन में कचरा ठिया समाप्त कर रंगोली बनाई।


वार्ड 23 में विशेष सफाई अभियान के तहत अंतिम कचरा ठिये को समाप्त किया गया इस अवसर पर वार्ड की टीम के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर नगर निगम डाॅ. अतिबल सिंह यादव उपस्थित थे एवं स्वच्छ भारत अभियान ग्वालियर के ब्रांड एम्बेसडर  पवन दीक्षित भी उपस्थित रहे, डब्ल्यूएचओ राजेश भारती, सहायक संतोष आर्य नेहरू युवा केंद्र के समाजसेवी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। इसके साथ ही

साथ ही वार्ड 44 में 7 जगह पर पूर्व पार्षद श्री बाबूलाल चैरसिया, वार्ड मोनीटर श्री वीके चिंडोलिया, सुपरवाइजर श्री कमल नंदवानी के निरीक्षण में खुर्जेवाला मौहल्ला पर 30 वर्ष से बने कचरे ठिये को हटाकर ग्रीन मेट लगाई, जाटव मौहल्ला में कचरा ठिया समाप्त कर रंगोली बनाई, नाग देव मंदिर के पास बने कचरे ठिये को समाप्त किया, पटवा वाली गली में कचरा ठिया समाप्त कर रंगोली बनाई व जुर्माने की कार्यवाही का बैनर लगाया, हिंदु सभा मंदिर के पास बने कचरे ठिये को समाप्त किया गय, डाॅ राजीव अग्रवाल शौचालय के पास बने कचरे ठिये को समाप्त कर रंगोली बनाई। साथ ही क्षेत्र में भ्रमण कर वहां के निवासियों को स्वच्छता सर्वेक्षण में पूर्ण सहयोग करने की अपील की व कचरे को डस्टबिन मैं रख कर कचरा गाड़ी में ही डालने का अनुरोध किया।

कोई टिप्पणी नहीं