समाजसेवी सेन के निधन पर नरवर में शोक
नरवर:-मदन अग्रवाल
नरवर नगर के समाजसेवी एवं सेन समाज के पूर्व अध्यक्ष प्यारेलाल सेन का आकस्मिक निधन होने से नगर में शोक माहौल व्याप्त हो गया है। प्राप्त जानकारी मुताविक श्री सेन विगत कुछ दिनो से अस्वस्थ वने हुए थे, जिनकी इलाज के दौरान आकस्मिक मृत्यु हो गई है। श्री सेन के निधन पर समाजियों एवं स्थानीय नागरिकों ने उन्हे भावभीनी श्रद्वांजलि दी है। श्री सेन के अंतिम संस्कार में भारी संख्या में समाजियो एवं स्थानीय नागरिको ने भाग लिया।
Post a Comment