गैस भरते समय वाहन में लगी आग
नरवर:-मदन अग्रवाल
नरवर नगर के वार्ड 11 दीनदयाल नगर में गैस से चलने वाली ओमनी जीप मे गैस भरते समय अचानक आग लग गयी। आग लगने के वाद उक्त वाहन मौके पर ही राख हो गया घटना के समय मौजूद लोगो ने उक्त वाहन में लगी आग को बुझाने की कोशिश की गयी लेकिन लोगो के प्रयास विफल होगये उक्त वाहन का मालिक सोनू नाम का व्यक्ति बताया जा रहा है। नगर में पिछले माह में गैस भरते समय मोनू वंसल की ईको जीप भी जल कर राख हो चुकी है। नगर में पुलिस प्रसासन की मिली भगत से संचालित अवैध गैस वाहन नगर एवं क्षेत्र में संभावित खतरे का वायस बने हुए है ।
Post a Comment