Header Ads

test

चित्रकला प्रतियोगिता व सम्मान समारोह सम्पन्न

श्वान एनिमल एंड सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा गांधी शिल्प बाजार में हुआ आयोजन

ग्वालियर:-शिवम यादव


 गांधी शिल्प बाजार के स्पेशल एक्सपो  हैंडलूम  2022 मे बुधवार को5 जनवरी 2022को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन श्वान एनिमल एंड सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किया गया। जिसमें  प्रतिभागी बच्चो द्वारा निर्धारित विषय 3से 8 वर्ष आयु वर्ग ने सेव एनिमल, 9से 14आयु वर्ग ने स्वच्छ भारत, 15से 22 सेव ट्री,थीम पर पेंटिंग के माध्यम से सामाजिक जागरूकता पर हुनर दिखाकर सेव स्ट्रीट एनिमल का संदेश दिया जिसमें प्रतिभागी बच्चो को तीन आयु वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। एक विशेष पुरुस्कार खुशी बड़ोदिया को दिया गया  ये  बच्ची मुंह से पेंटिंग बनाती है हाथ पैर से अक्षम ख़ुशी प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र रही। 

ji

प्रवीण पंवार जी ने खुशी को  501रूपये का  नगद पुरस्कार मंच से प्रदान किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमल माखीजानी बीजेपी जिला अध्यक्ष,  रेशू राजावत बीजेपी जिला महामंत्री, रामेश्वर भदौरिया बीजेपी जिला उपाध्यक्ष,  डॉ.वंदना भूपेंद्र प्रेमी,बेटी है तो कल है संस्था, मेला प्रमुख  डीसी तिवारी, अंकुर पेंटर संयोजक भारतीय कलाकार संघ , उर्मिला तोमर , प्रवीण पवार  जी की गरिमामय उपस्थिति रही। इसके साथ साथ पर्यावरण प्रेमी प्रदीप लक्षणे श्री श्याम श्रीवास्तव जी रविन्द्र पवीया अरविंद नरवरिया ने भी पूरे समय उपस्थित रहकर नन्हे कलाकारो का उत्साह बढ़ाया।


 कार्यक्रम का शुभारंभ खुशी शर्मा की गणेश वंदना की नृत्य प्रस्तुति से हुआ। संस्था अध्यक्ष नम्रता सक्सेना ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पहार से सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिवम् यादव ने किया। उपाध्यक्ष वंदना पाल श्वेता सक्सेना रेखा सक्सेना डॉ.चित्रा अनुरागी  पारस जादौन अंजली सक्सेना , ऋषि अमन  विनय निशा मोहमद आदि टीम मेंबर  उपस्थित थे। अतिथियों ने श्वान एनिमल एंड सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे श्वान एवं मूक पशुओं के हितार्थ सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए संस्था सदस्यों को प्रोत्साहित कर सदैव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में बच्चों को स्वल्पाहार के साथ ही संस्था अध्यक्ष नम्रता सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं