कमांड कंट्रोल सेंटर से शिशु रोग विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की गई काउन्सलिंग
चिकित्सकों ने विडीओ कॉल से जाना नन्हें बच्चों का हाल
ग्वालियर:-
स्मार्ट सिटी के कोविड कमांड सेन्टर से पीडियाट्रिक चिकित्सको की टीम द्वारा कोविड लक्षणों से संक्रमित बच्चों के माता पिता से वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क किया गया। 30 से अधिक परिवारों से बात की गई तथा अधिकांश बच्चों में माइल्ड सिम्पटम्स पाये गये। जिसमें हल्का बुखार, जुकाम, सर्दी जैसे लक्षण पाए गए। इन सभी बच्चों के सिम्प्टोमैटिक उपचार के बाद बच्चों में आराम पाया गया है।
पडीएट्रिशन चिकित्सकों की टीम में डॉक्टर मनोज सेमिल, डॉक्टर के एन शर्मा, डॉक्टर अंकुर यादव एवं ग्वालियर स्मार्ट सिटी से डॉक्टर मनोज चोपड़ा व डॉक्टर प्रेमलता सम्मिलित हुए।
ग़ौरतलब है कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर द्वारा कोविड सम्बंधित अनेक सेवाओं का संचालन किया जा रहा है ।
Post a Comment