अटल मेमोरीयल स्कूल के नवीन ब्लॉक का सिविल निर्माण पूर्ण….प्रत्येक क्लास रुम में मिलेगी स्मार्ट लर्निंग की सुविधा
स्मार्ट सिटी सीईओ ने किया गोरखी स्कूल में सेंपल स्मार्ट क्लास का निरीक्षण
ग्वालियर 31 जनवरी 2022:-
पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की यादों को समर्पित महाराज बाडा स्थित गोऱखी परिसर में स्मार्ट सिटी द्वारा पुर्नविकसित कर बनाया जा रहा अटल मेमोरियल स्कूल व म्यूजियम अब अपना आकार लेने लगा है। विधार्थियो की सुविधा को देखते हुये गोऱखी स्कूल परिसर में ही तीन मंजिला नवीन ब्लाक का सिविल वर्क तेज़ गति से किया गया है। स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें आज सोमवार को गोरखी स्कूल में नवीन ब्लाँक में तैयार किये गये सेंपल स्मार्ट क्लास रुम का मुआयना किया और संबंधित अधिकारियो को जरुरी दिशा निर्देश दिये। श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि अन्य स्मार्ट क्लास रुम को भी सेंपल स्मार्ट क्लास रुम के रुप मे ही समय सीमा में तैयार किया जाये ताकि छात्रो को जल्द से जल्द इसका फायदा मिल सके। श्रीमती सिंह नें कक्षाओं व प्रयोगशालाओं के निर्माण में छात्रों की सुविधा का पूरा ध्यान रखने के लिये भी संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। ग़ौरतलब है कि नवीन ब्लॉक में सिविल कार्य पूर्ण किये जाने के उपरान्त फ़िनिशिंग कार्य किया जा रहा है।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गोरखी परिसर में निर्माणाधीन अटल मेमोरीयल स्कूल को आधुनिक परिवेश में विकसित किया जा रहा है। यहाँ 20 से अधिक कक्षाओं को अत्याधुनिक क्लास रूम के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें इंटरैक्टिव स्क्रीन तथा सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरा का भी प्रावधान किया गया है। इसके अलावा इन सभी कक्षाओं में छात्रों के अनुकूल फ़र्नीचर भी मुहैया कराया जाएगा। स्कूल में कैंटीन सुविधा हेतु हॉल का भी निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त विज्ञान तथा कम्प्यूटर की प्रयोगशालाएं भी स्मार्ट सिटी द्वारा इस स्कूल में तैयार कराई जा रही हैं। इन अत्याधुनिक कक्षाओं में डिजिटल ऑन लाइन व ऑफ़ लाइन कांटेंट भी स्मार्ट सिटी द्वारा प्रदान किया जायेगा। लाइब्रेरी, एनसीसी रूम, परीक्षा कक्ष, स्टाफ़ रूम, कॉन्फ़्रेन्स रूम आदि को भी सम्मिलित किया गया है। श्रीमती सिंह नें बताया कि इन क्लास रुम में से पहला सेंपल स्मार्ट क्लास रुम तैयार कर लिया गया है और जल्द ही अन्य स्मार्ट क्लास रुम भी इसी क्लास रुम के रुप में तैयार किये जायेगे।
Post a Comment