कमांड कंट्रोल सेंटर से कोविड सम्बंधी दवा वितरण की हेल्पलाइन स्थापित
गत वर्ष 35 हज़ार मेडिसिन किट घरों तक पहुँचाई थी
कोरोना की तीसरी लहर में भी कंट्रोल कमांड सेंटर अपनी अहम भूमिका निभाने के लिये है तैयार
ग्वालियर-04-जनवरी 2022:-
ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर कोविड महामारी की रोकथाम व कोविड से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में निर्णायक भूमिका निभाता आ रहा है। दूसरी लहर में एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर द्वारा ऑक्सिजन सप्लाई मॉनिटरिंग, कंटेनमेंट ज़ोन मैपिंग, ससपेक्ट ट्रेसिंग जैसी महत्वपूर्ण बिंदुओं का संचालन किया गया था। इसी क्रम में कमांड कंट्रोल सेंटर द्वारा इन्सिडेंट कमांडर्स के माध्यम कोविड पॉज़िटिव मरीज़ों को कोरोना मेडिसिन किट घर घर पहुंचाने की भी व्यवस्था की गई थी।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें जानकारी देते हुये बताया कि इस बार ओमिक्राँन वैश्विक महामारी की संक्रमण दर तीव्रता से फैल रही है। इसके चलते शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो के तहत ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा कोविड पॉज़िटिव व्यक्तियों के लिए मेडिसिन किट हेतु हेल्पलाइन नम्बर 0751-2646607 को पुनः स्थापित किया गया है। ग़ौरतलब है कि गत वर्ष कमांड कंट्रोल सेंटर द्वारा इन्सिडेंट कमांडर्स, नगर निगम आदि की सहायता से 35000 से अधिक मेडिसिन किटों का वितरण सुनिश्चित कराया गया था। स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने इस संदर्भ में कमांड कंट्रोल सेंटर पर इस हेल्पलाइन से जुड़े कर्मचारियों से चर्चा की तथा इस कार्य को पूर्ण सतर्कता तथा संवेदनशीलता से निष्पादित करने के निर्देश दिये। श्रीमती सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिये ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा मेडिसिन किट सप्लाई, रिपोर्ट शेयरिंग, आपातकालीन एंबुलेंस सेवा के अलावा राज्य कोविड हेल्पलाइन 1075 का भी संचालन किया जा रहा है।
कोविड की तीसरी लहर की सम्भावनाओं के चलते कमांड कंट्रोल सेंटर पर कार्यरत आँपरेटर्स को प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा अन्य विभागों से समन्यवय स्थापित कर कमांड सेंटर द्वारा कोविड कॉम्बैट को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।
Post a Comment