Header Ads

test

गौ सेवा व समाज सेवा कर मनाई हीरादेवी रघुवंशी की िद्वतीय पुण्यतिथि

शिवपुरी:-


स्व. हीरादेवी रघुवंशी की िद्वतीय पुण्यतिथि बीते रोज गौ सेवा व समाज सेवा कर मनाई गई। इस मौके पर सुबह उनके पुत्र हरेंद्रसिंह रघुवंशी, सुरेंद्रसिंह रघुवंशी, कोलारस विधायक वीरेंद्रसिंह रघुवंशी, गजेंद्र रघुवंशी, मुकेश रघुवंशी, जितेंद्रसिंह रघुवंशी एवं पुत्रवधु विभा रघुवंशी सुबह गौशाला पहुंचे और यहां पहुंचकर गौसेवा की। इसके बाद कालीमाता मंदिर पर जाकर खिचड़ी का वितरण किया। खिचड़ी वितरण के बाद हनुमान मंदिर माधव चौक पर जरुरतमंद लोगों को भोजन व ठंड से बचने के लिए कंबलों का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य में अभय प्रताप सिंह चौहान, टिंकल झा, पप्पा अग्रवाल, देव गुप्ता, बंटी धाकड़, जितेन्द्र सेन, कान्हा रघुवंशी, सोनू ओझा, राजू प्रजापति, हिमांशु अग्रवाल, दीपक कुशवाह आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं