Header Ads

test

बॉबी किन्नर को बनाया स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर

ग्वालियर 30 जनवरी 2022:-


 नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित करने के लिए चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के लिये स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर बनाये जा रहे हैं, जिसके तहत आज लधेडी में निवासरत बॉबी किन्नर को स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर बनाया। 


 नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने वार्ड 6 लधेडी स्थित बॉबी किन्नर के घर पहंुचकर  उनको ब्रांड एम्बेसडर का प्रमाण पत्र देकर उनसे कहा कि आपको ग्वालियर विधानसभा के हजीरा क्षेत्रांर्गत ब्रांड एम्बेसडर बनाया जा रहा है। 


आपकी पूरी टीम से अनुरोध है कि ग्वालियर को स्वच्छता में अव्वल लाने के लिये घर-घर जाकर आमजन को स्वच्छता के लिये जागरूक करें। इसके साथ ही कामया गुरू किन्नर, बेबी बाई किन्नर व क्षेत्र के मनमोहन पाठक व भूपेन्द्र यादव को भी क्षेत्र में साफ सफाई बनाये रखने व आमजन को स्वच्छता के लिये जागरूक करने के लिये ब्रांड एम्बेसडर बनाया। इस अवसर पर अपर आयुक्त अतेन्द्र गुर्जर, ब्रांड एम्बेसडर सुश्री मंत्रिता शर्मा, पवन दीक्षित, स्वास्थ्य अधिकारी कृष्ण शर्मा, एएचओ शरण कुमार, वार्ड मॉनिटर हरविलास माहौर,  एसआई भगवान दास सहित समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं