ग्वालियर प्रेस क्लब एवं मध्य प्रदेश पत्रकार संघ ने वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी कुमार को दी विनम्र श्रद्धांजलि
पत्रकारिता के मानदंड को संपूर्ण विश्व में स्थापित कर अपनी पहचान स्थापित की
ग्वालियर:-
ग्वालियर प्रेस क्लब एवं मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वाधान में आज मंगलवार को दैनिक पंजाब केसरी समाचार पत्र के समूह संचालक प्रख्यात पत्रकार, एवं पूर्व सांसद अश्वनी कुमार मिन्नाजी की द्वितीय पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई । ग्वालियर प्रेस क्लब ग्वालियर के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने स्वर्गीय श्री अश्विनी कुमार जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे राष्ट्रवादी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दैनिक पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह के संस्थापक शहीद लाला जगत नारायण जी के पोते एवं राष्ट्रवादी सहित श्री रमेश चंद्र जी के पुत्र थे श्री मिन्नाजी जी वास्तविक रूप से राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर थे परंतु अपने पितामह लालाजी एवं पिता श्री की हत्या के बाद उन्होंने पंजाब केसरी समाचार पत्र को एक नई दिशा देकर जिन ऊंचाइयों तक पहुंचाया संपूर्ण राष्ट्र इस बात को भलीभांति जानता है, श्री शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय मिन्ना जी की कलम कभी भी किसी भी परिस्थिति में झुकी नहीं और उन्होंने पत्रकारिता के मानदंड को मरणोपरांत तक संपूर्ण विश्व में स्थापित कर अपनी पहचान स्थापित की थी। इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में ग्वालियर प्रेस क्लब के सचिव सुरेश शर्मा, मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर,वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश अचल, बच्चन बिहारी, सुरेश दंडोतिया, प्रदीप तोमर, गुरु शरण सिंह, प्रवीण दुबे, हरीश चन्द्रा, मध्य प्रदेश पत्रकार संघ इलेक्ट्रोनिक मीडिया के अध्यक्ष राज दुबे, विनोद शर्मा, नासिर गौरी, सुनील पाठक,विजय यागिक, हेमसिंह कुशवाह, फोटो जर्नलस्टि राजेश जयसवाल छोटू, रवि उपाध्याय, जयदीप सिकरवार, राकेश वर्मा, विक्रम प्रजापति, रविन्द्र चौहान,रघुवीर कुशवाह, विनोद माहूने सहित दर्जनों पत्रकारों ने अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Post a Comment