हर वार्ड में शत प्रतिशत डोर टू डोर कचरा संग्रहण होना चाहिए: संभागीय आयुक्त श्री सक्सैना
संभागीय आयुक्त एवं निगमायुक्त ने की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से स्वच्छता की समीक्षा
ग्वालियर दिनांक 11 जनवरी 2022ः-
संभागीय आयुक्त एवं निगम प्रशासक आशीष सक्सेना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा करते हुए वार्डों की स्वच्छता रैंकिंग के अंकों को लेकर कम अंक लाने वाले वार्डों के मॉनिटर से चर्चा कर हर हाल में शत प्रतिशत अंक लाने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल एवं अपर आयुक्त अत्येंद्र सिंह गुर्जर सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वच्छता समीक्षा के दौरान संभागीय आयुक्त सक्सेना ने निर्देश दिए कि जिस भी वार्ड में जो समस्या हो वाहन की समस्या और ड्राइवर की समस्या हो उसका त्वरित निराकरण करें और आगामी सप्ताह से वार्ड स्वच्छता रैंकिंग में कचरा संग्रहण से संबंधित शत प्रतिशत अंक आने ही चाहिए अन्यथा संबंधित अधिकारी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
बैठक में निगम आयुक्त कन्याल ने सभी वार्ड मॉनिटर को निर्देश दिए कि सभी वार्डों में पब्लिक शौचालय एवं मूत्रालय के लिए स्थान की जानकारी आज ही उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
Post a Comment