Header Ads

test

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेन्ट समिति के सदस्यों से की चर्चा

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा:-


मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने रविवार को जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण तथा स्वस्थ बच्चा स्पर्धा पर भी चर्चा की। 

कलेक्ट्रेट हरदा के एनआईसी के वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामकुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा के साथ साथ जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य व अधिकारीगण भी मौजूद थे। इसके अलावा विकासखंड, वार्ड एवं ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्य भी वीसी लिंक से जुड़े।

कोई टिप्पणी नहीं