Header Ads

test

जिले के 95 प्रतिशत लोगों को लग चुका वैक्सीन का सेकेण्ड डोज

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-



 खिरकिया के 102.4 तथा हंडिया ग्रामीण के 101.8 लोगों को लग चुका है सेकेण्ड डोज


कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देशन में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शतप्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन के लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में मतदाता सूची के अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की संख्या 4056332 है। जिले के 413358 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। इस तरह प्रथम डोज के मामले में हरदा जिले की उपलब्धि 101.9 प्रतिशत है। इसी तरह द्वितीय डोज 392710 लोगों को अब तक लगाया जा चुका है। इस तरह जिले के 95 प्रतिशत लोगों को सेकेण्ड डोज भी लगाया जा चुका है। द्वितीय डोज के मामले में सर्वाधिक खिरकिया तहसील क्षेत्र में 102.4 प्रतिशत है। हंडिया ग्रामीण में सेकेण्ड डोज वैक्सीनेशन का प्रतिशत 101.8 प्रतिशत तथा हरदा शहर में सेकेण्ड डोज वैक्सीनेशन का प्रतिशत 97.6 है।

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले के 413358 लोगों को प्रथम डोज लगाया जा चुका है, जिनमें हरदा शहर के 81993, हरदा ग्रामीण के 45905, हंडिया ग्रामीण क्षेत्र के 56121, टिमरनी क्षेत्र के 63213, रहटगांव क्षेत्र के 53763, खिरकिया क्षेत्र के 70431 तथा सिराली तहसील क्षेत्र में 41932 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। इसी तरह जिले के 392710 लोगों को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। जिसमें हरदा शहरी क्षेत्र के 80066, हरदा ग्रामीण क्षेत्र के 42974, हंडिया ग्रामीण के 57139, टिमरनी तहसील के 53930, रहटगांव तहसील के 50002, खिरकिया तहसील के 72154 तथा सिराली तहसील के 36445 लोगों को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं