29 जनवरी से होगा विराट मानस सम्मेलन आंढ़र में।
सिद्ध श्री रामसती आश्रम विकास समिति की बैठक में लिया निर्णय ।
शिवपुरी(करैरा):-
विकास खण्ड करैरा के अन्तर्गत ग्राम ऑढ़र में स्थित सिद्धश्री रामसती आश्रम पर प्रति बर्ष की भाँति विराट मानस सम्मेलन 29 जनवरी 2022 से होने जा रहा है ।
सिद्ध श्री रामसती आश्रम विकास समिति की बैठक में बड़ी संख्या में सक्रिय सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे बैठक की अध्यक्षता सम्पूर्ण आयोजन की संयोजक एवं आश्रम की संरक्षक सुश्री रामसती देवी वहिन जी महाराज द्वारा की गई ।
बैठक में सचिव रामनरेश मिश्रा ,हरीवंश दुबे, हरनाम सिंह,
बालकृष्ण रावत, सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे ।
सर्वसम्मति से निर्णय अनुसार शनिवार 29 जनवरी 2022 से श्री मद् भागवत कथा का पाठ प्रारंभ होगा , सोमवार 31 जनवरी 2022 से अखण्ड रामायण पाठ प्रारंभ, मंगलवार 1 फरवरी 2022 से विद्वान प्रवक्ताओं द्वारा प्रवचन होंगे प्रवचन रोजाना प्रातः 11बजे से शाम 5 तक होंगे एवं सम्मेलन में विभिन्न धार्मिक,ज्ञानवर्धक, रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा रात्रि में भजन कीर्तन कराये जायेंगे।
05 फ़रवरी को पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण होगा।
उक्त धार्मिक आयोजन में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त करने की अपील की है।
Post a Comment